organic ad

एसटीएफ की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी,सादिक मूसा को गैरजमानती वारंट जारी करने की तैयारी

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय परीक्षा के पेपर लीक मामले में एसटीएफ की कार्रवाई जारी है। एसटीएफ अब पेपर लीक के मास्टरमाइंड सैयद सादिक मूसा पर बड़ी कार्रवाई करते हुए मूसा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने की तैयारी में है। इतना ही नहीं यदि मूसा की गिरफ्तारी नहीं होती है तो एसटीएफ उसकी संपती कुर्की का भी वारंट जारी कर सकती है। साथ ही एसटीएफ की टीम मूसा के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी करने पर भी विचार कर रही है। इसके अलावा पेपर लीक गिरोह के सरगना सैयद सादिक मूसा और उसके साथी योगेश्वर पर 25-25 हजार का इनाम घोषित था, जिसे बढ़ाने के लिए एसटीएफ द्वारा मुख्यालय को प्रस्ताव भी भेजा जा रहा है।
बता दें कि पेपर लीक गिरोह के सरगना सैयद सादिक मूसा और उसके साथी योगेश्वर राव फरार चल रहे हैं। वहीं दोनों शातिरों की तलाश में एसटीएफ अब तक दर्जनों बार लखनऊ और आसपास के इलाकों में दबिश दे चुकी है। इस बीच पेपर लीक मास्टरमाइंड मूसा के दुबई भागने की आशंका जताई जा रही है, जबकि योगेश्वर राव के नेपाल भागने की भी चर्चा है।

electronics
ये भी पढ़ें:  पब्लिक रीलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अधिवेशन में अनिल सती जनसंपर्क के क्षेत्र में सम्मानित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *