organic ad

Big breaking-कोठी गिराने के मामले में एसटीएफ ने मोना रंधावा को किया गिरफ्तार

स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा 30 हजार के एक शातिर ईनामी अपराधियों को उत्तरप्रदेश से किया गिरफ्तार    पुलिस महानिदेशक  उत्तराखण्ड के निर्देशानुसार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ उत्तराखण्ड के पर्यवेक्षण में थाना क्लेमनटाउन देहरादून में पंजीकृत मु0अ0सं0 8/22 धारा 395/397/448/ 452/447/427/323/506 भादवि में वांछित/ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु एसटीएप से एक टीम का गठन किया गया।



उक्त टीम में निरीक्षक अबुल कलाम के नेतृत्व में वांछित/ईनामी अपराधियों  की गिरफ्तारी हेतु टीम को उत्तरप्रदेश व नई दिल्ली रवाना  किया गया । जिनके द्वारा दिनांक 21/05/2022 को सुरागरसी व पतारसी करते हुए 30 हजार के दो वांछित/शातिर  ईनामी अपराधी *मोना रंधावा पुत्री सतपाल सिंह नि क्लेमेनटाउन देहरादून* को मुखबिर की सूचना पर नंद नगर दिलशाद गार्डन दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।

 

गिरफ्तार अभियुक्ता -1. मोना रंधावा पुत्री सतपाल सिंह नि क्लेमेनटाउन देहरादून
पुलिस टीमः- 1. निरीक्षक श्री अबुल कलाम (एसटीएफ उत्तराखणड,देहरादून)2. उ0नि0 यादविन्दर  बाजवा (एसटीएफ उत्तराखणड,देहरादून)3. हे0का0 वेदप्रकाश भट्ट (एसटीएफ उत्तराखणड,देहरादून) 4. का0  मोहन असवाल (एसटीएफ उत्तराखणड,देहरादून)5. का0 महेन्द्र नेगी (एसटीएफ उत्तराखणड,देहरादून)6. का0 ब्रिजेंद्र चौहान (एसटीएफ उत्तराखणड,देहरादून).

electronics
ये भी पढ़ें:  श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल का देवपुरा हरिद्वार में सोमवार को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *