आदि शंकराचार्य की 12 फीट ऊंची और 35 टन वजनी प्रतिमा वायु सेना के चिनूक हेलीकाप्टर से केदारनाथ धाम पहुंचा दी गई। शंकराचार्य समाधि स्थल का कार्य अंतिम चरण में है. केदारनाथ मंदिर के पीछे लगभग बीस मीटर दूर शंकराचार्य समाधि स्थल का निर्माण हो रहा है. अक्टूबर अंतिम सप्ताह से समाधि स्थल बनकर तैयार हो जायेगा.इसके लिए पांच मूर्तिकारों की टीम भी बेंगलुरु (कर्नाटक) से केदारनाथ पहुंच गई है। 16-17 जून, 2013 की आपदा के बाद से केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्य जारी हैं. प्रथम चरण के पुनर्निर्माण कार्यों में मंदिर के आगे आस्था पथ, तीर्थ पुरोहितों के लिये घर और घाटों का निर्माण कार्य किया गया है. अब द्वितीय चरण में धाम में शंकराचार्य समाधि स्थल सहित अन्य प्रकार के पुनर्निर्माण कार्य जारी हैं. मूर्ति को 18 भागों में केदारनाथ धाम पहुंचाया गया है.