राज्य कर विभाग की बड़ी कार्रवाई, यहां के 27 होटल- रिसोर्ट पर मारा छापा, वसूला लाखों जुर्माना

हल्द्वानी। लंबे समय से होटल एवं रिसोर्ट के जीएसटी चोरी के मामले पर राज्य कर विभाग (जीएसटी) टीम ने नैनीताल में बड़ी कार्रवाई की। राज्य कर विभाग की टीम ने जिले के कई होटलों, रिसोर्ट के खिलाफ जीएसटी चोरी के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई की है। छापेमारी से होटल एवं रिसोर्ट संचालकों में खलबली मच गई। इस दौरान टीम ने कई प्रतिष्ठानों में अनियमितता मिलने पर जुर्माना भी वसूला। इस दौरान होटल, रिसोर्ट संचालक बीते सालों में कोरोना की वजह से व्यापार प्रभावित होने की दलील दे रहे हैं।

electronics


बता दें कि जीरो रिटर्न दाखिल करने की शिकायत पर जीएसटी कुमाऊं के अपर आयुक्त बीएस नगन्याल और संयुक्त आयुक्त पीएस डुंगरियाल के निर्देशन में विभाग की 13 टीमों ने नेनैनीताल जिले के नैनीताल, भीमताल, सातताल, नौकुचियाताल, भवाली, धारी, मुक्तेश्वर क्षेत्र के होटल और रिसोर्ट के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान 27 होटल और रिसोर्ट में छापा मारकर दस्तावेज जब्त किए गए हैं। राज्य कर विभाग (जीएसटी) टीम ने मौके पर कई प्रतिष्ठानों से 6 लाख रुपए का जुर्माना वसूला है।

ये भी पढ़ें:  बड़ी खबर: भाजपा ने की जिलाध्यक्षों की घोषणा, रूद्रप्रयाग से भारत भूषण और टिहरी से उदय सिंह रावत समेत इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *