वाचस्पति रयाल, संवाददाता, नरेंद्रनगर उत्तराखंड;
![](https://www.raibarpahadka.com/wp-content/uploads/2024/11/jogendra-pundir-ad-.jpg)
![electronics](https://www.raibarpahadka.com/wp-content/uploads/2024/06/electronics.png)
पहाड़ में लोगों का जीना दुर्लभ हो गया है कभी पहाड़ में गुलदार का आतंक तो कभी भालू की भयभीत लेकिन अब जंगली सूअर भी पहाड़ के लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं ताजा मामला तेरी जनपद के।
![](https://www.raibarpahadka.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241204-WA0008.jpg)
नरेंद्रनगर विकासखंड की पट्टी दोगी क्षेत्राअंतर्गत ग्राम पंचायत मठियाली के गांव सेरा की 35 वर्षीय कविता देवी पर जंगली सूअर ने उस वक्त हमला कर दिया जब वह घर कुछ ही दूर जंगल में घास काट रही थी,
घटना 16 मई की है, कविता की चीख-पुकार सुन, जंगल में घास काट रही साथी महिलाओं के शोर मचाने पर खुंखार जंगली सुवरों के चुंगल से कविता को छुड़ाया गया,
मगर कविता के पेट व जांघ पर गहरे घाव हैं,
घटना की सूचना ग्राम पंचायत की प्रधान गीता देवी, रतन मणि व किसान संगठन के ज्योति प्रसाद बड़थ्वाल ने 108 को दी,
अचेत व घायल अवस्था में 108 के जरिए, 35 वर्षीय कविता को ऋषिकेश अस्पताल ले जाया गया जहां गंभीर हालत देखते हुए घायल को एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया है ,
16 वर्ष का बालक और 13 वर्ष के पुत्री मां की गंभीर हालत देखकर परेशान हैं, वहीं गांव से दूर रोजी रोटी के लिए गये कविता के पति केवल सिंह को घटना की सूचना दे दी गई है,
इस घटना से गांव क्षेत्र में दहशत का माहौल है,
![](https://www.raibarpahadka.com/wp-content/uploads/2024/12/News-Portal-Design-scaled.jpg)