सुरीले स्वर का खिताब रहा प्रदीप पंचोला के नाम
पहाड़ की दस प्रतिभाओं ने दिखाया अपना हुनर
मुख्य अतिथि डॉक्टर धन सिंह रावत ने बचन सिंह रावत की इस पहल पहल की जमकर सराहना की है रावत ने कहा कि दूर आंध्र प्रदेश में रहते हुए भी बचन सिंह रावत अपनी बोली भाषा माटी से जुड़े हैं अपने आप में बड़ी बात है,।
• मेयर सुनील उनियाल गामा ने कहा की बचन सिंह रावत द्वारा करवाई गई यह प्रतियोगिता नवोदित कलाकारों के लिए बेहतर मंच साबित होगी, गामा ने कहा धनवान तो कई लोग हैं लेकिन बचन सिंह रावत जैसा दिल किसी-किसी का होता है।
• राजपूर विधायक खजानदास ने बचन सिंह रावत की पहल की तारीफ करते हुए कहा कि जो कार्य बचन सिंह रावत ने किया वह कोई माटी का लाल ही कर सकता है।
देहरादून: चंद्रमा प्रोडक्शन द्वारा आयोजित सुरीले स्वर प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले में प्रतिभागिगयों ने अपने सुरों के जादू से समा बांध दिया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार राशि के साथ सम्मानित किया गया। बीते दिन शनिवार को सर्वे चौक स्थित आईआरडीटी सभागार में प्रतियोगिता के ग्रैंड फिनाले में विभिन्न जिलों से चयनित 10 प्रतिभागियों ने गढ़वाली, कुमाऊंनी और जौनसारी गीतों की शानदार प्रस्तुति दी।
सुरीले सुर प्रतियोगिता में प्रदीप पंचोला ने प्रथम, दिनेश चैनियाला ने द्वितीय व अनुप चांगटा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तीनों विजेता प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार राशि के साथ ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। बतौर मुख्य अतिथि काबीना मंत्री डा. धन सिंह रावत व सुबोध उनियाल, मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक खजान दास और रंगकर्मी सुरेश राजन ने प्रतिभागियों के गायन कला की सराहना की।
आयोजक वचन सिंह रावत ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य दूरदराज गांव में छिपी प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना था। उन्होंने उत्तराखंड की बोली, भाषा, संस्कृति को बढ़ावा देने पर जोर दिया। कार्यक्रम संयोजक पदम गुसाईं ने कहा कि आयोजन ने नवोदित प्रतिभाओं में जोश भरने का काम किया है। प्रतियोगिता के निर्णायक की भूमिका में लोक गायिका मीना राणा, बीना बोरा, नंदलाल भारती, विशन हरियाला रहे। इससे पूर्व श्रीदेव सुमन नाट कला मंच के कलाकारों ने गणेश स्तुति से मन मोह लिया। इस मौके पर दर्शनी रावत, अंकित रावत, वरिष्ठ पत्रकार जय प्रकाश पंवार जेपी, संगीतकार संजय कुमोला, अभिनेत्री गीता उनियाल,लोक गायक जितेंद्र पंवार,लोक गायिका अनीशा रांगड़,लोक गायक धूम सिंह रावत, मीडिया प्रभारी किशोर रावत, दीपक कैंतुरा व युद्धवीर नेगी मौजूद थे,कार्यक्रम का सफल संचालन रवि गुसांई ने किया।