organic ad

समाजसेवी बचन सिंह रावत और संमूण फॉर ह्यूमनिटी ट्रस्ट झुग्गी झोपड़ी में रह रहे बच्चों को शिक्षित करने का उठा रहे बीड़ा



झुग्गियों में रहने वाले बच्चों को दी जा रही है अच्छी शिक्षा

देहरादून उत्तराखंड में संमूण फॉर ह्यूमनिटी ट्रस्ट द्वारा संचालित पढ़ाई मित्र केंद्र द्वारा आयोजन किया गया बच्चों के लिए प्रोग्राम ये संस्था गरीब बच्चों की ही नहीं बल्कि और लोगों की भी मदद कर रही है दूर दूर तक गरीब बच्चों और गरीब परिवारों की मदद कर रहे हैं जैसे पौड़ी गढ़वाल देहरादून उत्तराखंड अन्य गांव शहर में लोगों की मदद कर रही है ।

electronics

वहीं आज देहरादून की कारगी चौक पर प्रसिद्ध समाजसेवी और उद्योगपति बचन सिंह रावत, संमूण फॉर ह्यूमिनिटी ट्रस्ट नेबच्चों के लिए प्रोग्राम जिसमें हमने देखा कि एक काजल नाम की लड़की जो है झुग्गियों में जो बच्चे हैं उनको पढ़ाती है उन बच्चों को शिक्षित कर रही है और उनका साथ जो है संपूर्ण फॉर ह्यूमिनिटी ट्रस्ट और सौजन्य से बच्चन सिंह रावत उनकी मदद कर रहे हैं उनको बच्चों को पढ़ाने के लिए महिने का वेतन भी दे रहे हैं।

और आज प्रोग्राम में सभी लोग उपलब्ध थे उत्तराखण्ड की गायक बीना बोरा भी शामिल थीं और उन सभी लोगों ने बच्चों को अच्छा भविष्य दिखाया बल्कि बच्चों को अच्छा नाश्ता और गिफ्ट दिए और बच्चों को स्कूल बैग कॉपी किताबें पेंसिल सभी ने बड़े सम्मान के साथ बच्चों को आदि चीज़े दी और बच्चों से पूछा की काजल मैडम आपको अच्छा पढ़ाती हैं और कैसा लगता है बच्चों आपको तो बच्चे खुशी से बोले बहुत अच्छा लगता है बहुत खयाल रखती हैं काजल मैडम एक बच्चा वहां ऐसा था जिसने अपनी परेशानी बताई की पहले वो क्या था जो स्कूल नहीं जा सकता था वो बच्चा स्कूल फीस नहीं दे सकते थे जिस वजह स्कूल छूट गया मगर अब वो खुश है कि बच्चों फ्री शिक्षा मिल रही है जहां पर फीस ड्रेस या ऐसी कोई प्रोब्लम नही है बच्चों को ये संस्था पढ़ाई ही नहीं बल्कि उनकी आर्थिक रूप से मदद भी करती हैं।

लड़कियों के विवाह भी कराती हैं जो गरीब परिवारों की बेटियां है उनके मां बाप की स्थिति खराब हो या और कोई परेशानी हो जिसकी संपूर्ण ट्रस्ट पूरी पूरी मदद कर रहा है लड़कियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैं उनकी education में हेल्प कर रहे हैं अगर सब लोग ऐसे ही गरीबों की मदद कर दें तो हमारा हिन्दुस्तान कभी पीछे नहीं रहेगा शिक्षा ही एक ऐसी चीज है जो हम बांटे और सबको शिक्षा के लिए प्रेरित करें की पढ़ाई करो शिक्षित रहो आगे भविष्य में बहुत कुछ करना है सिखना है कुछ बनकर कर दिखाना है,

समूण फॉर ह्यूमनिटी ट्रस्ट और बच्चन सिंह रावत के सौजन्य से बंजारावाला के झुग्गी झोपड़ी इलाके मैं स्थित समूण पढ़ाई मित्र केंद्र के बच्चों को स्कूल बैग व स्टेशनरी वितरित की गई जिसमें समूण फॉर ह्यूमनिटी ट्रस्ट के अध्यक्ष अजय पंत , चेयरमैन कमल कांत , सचिव नरेन्द्र मैठानी , प्रोजेक्ट डायरेक्टर शरद तड़ियाल और नीतू कंडवाल उपस्थित थे ।वही

ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री ने दिए दिल्ली मार्ग पर बसों की उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश


वहीं बच्चन सिंह रावत के प्रतिनिधि के तौर पर उनके छोटे भाई केसर सिंह रावत और उत्तराखंड की प्रसिद्ध लोक गायिका बीना बोरा जी उपस्थित थे आज बच्चन सिंह के भरत रावत जी का जन्मदिन है इस अवसर पर बच्चों के साथ केक काटा गया और उनको बांटा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *