देहरादून : कांग्रेस नेता तिलकराज बेहड़ बीजेपी ज्वाइन करेंगे?… इस सवाल को लेकर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट का कहना है कि राजनीति में सभी नेताओं से बराबर संबंध होते हैं और यह मसला उनके स्तर का नहीं है अगर कोई ऐसी बात होगी तो इस काम को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और उनके द्वारा गठित कमेटी देखती है, लेकिन हां इतना जरूर है कि अच्छे लोग बीजेपी को ज्वाइन करने की दिशा में सोचते हैं और कुछ ऐसे लोग हैं जिन्होंने बीजेपी को ज्वाइन किया भी है, उन्होंने कहा कि बीजेपी ने कभी किसी के लिए दरवाजे बंद नहीं किए लेकिन इतना जरूर है की पार्टी में कोई आया जाए वह सामान्य राजनीति के मापदंडों पर खरा उतरना चाहिए….
2024 में लोकसभा चुनाव में टिकट की स्थिति क्या होगी इस पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि वह भाजपा के अंदर एक कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे हैं लिहाजा पार्टी जिसको टिकट देगी सभी कार्यकर्ताओं को उसके लिए काम करना होगा, हालांकि इस बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी…