organic ad

तो देवेंद्र यादव का प्रभारी से हटना लगभग हो गया तय , खुद ही सुने करण माहरा का ताजा बयान

तो कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव की उत्तराखंड से छुट्टी तय है जी हा उनके करीबी और उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन महारा ने कुछ ऐसे ही संकेत दिए हैं उनसे ज़ब प्रभारी के हटने का सवाल पूछा गया तो करन महारा ने साफ कहा कि कर्नाटक चुनावों के बाद ये तय हैं कि कई राज्यों मे बदलाव होने हैं

electronics

कई राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष हटाए जाने हैं साथ ही कुछ मे नये बनाया भी जाना हैं ऐसे मे उनके अनुसार कुछ नए बनेंगे कुछ के पद बढ़ाये जाने हैं प्रदेश अध्यक्ष नए बनते हैं प्रदेश प्रभारी भी पुराने जाते हैं और नए आते हैं, वही करन महारा के अनुसार ये सारा फैसला पार्टी आला कमान के निर्देश पर होगा हम केवल फैसलों का इंतज़ार ही कर सकते हैं

वही मदन बिष्ट के बयान पर करन महारा ने no कमेंट कर पल्ला झाड़ लिया साफ हैं प्रदेश अध्यक्ष और उत्तराखंड मे यादव के सबसे करीबी करन महारा ने अपने बयान मे कही भी नहीं कहा कि देवेंद्र यादव उत्तराखंड कांग्रेस के ही प्रभारी रहेंगे, वही जब से यादव को हटाने की बाते हवा मे तैरने लगी हैं तब से उत्तराखंड मे यादव के करीबी नेता उन्हें जल्द दिल्ली कांग्रेस का अध्यक्ष बनने की बात कहने लगे हैं

ये भी पढ़ें:  समाज में बदलाव के लिए गंगधारा की तरह विचारों की अविरलता भी आवश्यक