देहरादून -उत्तराखंड के लिए बड़ी दुखद खबर आ रही है। देहरादून निवासी वीर जवान नागालैंड में शहीद हो गए हैं। जानकारी के अनुसार देहरादून के अनारवाला निवासी प्रदीप थापा गोरखा राइफल में हवलदार के पद पर नागालैंड में तैनात थे, जहां आज सुबह ड्यूटी के दौरान वह शहीद हो गए।
जैसे ही यह दुखद खबर परिजनों के बीच पहुंची तो वहां कोहराम मच गया। प्रदीप थापा 19 वर्ष पहले आर्मी में भर्ती हुए थे और वह 39 साल के थे।
शहीद अपने पीछे पत्नी व दो बेटियां व एक बेटे को छोड़ गए हैं।
उत्तराखंड के लाल की सीमा पर शहादत देने की खबर के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत व सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने ट्वीट कर गहरा दुःख जताते हुए अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की। उनका पार्थिव शरीर रविवार तक देहरादून पहुंच सकता है