organic ad

चौंकाने वाला खुलासा:उत्तराखंड राज्य बनने के बाद 23 सालों में कहां गुम हुए 37 हजार लोग लोग?

उत्तराखंड राज्य गठन के 23 सालों में उत्तराखंड के अलग-अलग थानों में 37 हजार लोगों की गुमशुदगी लिखवाई गयी है.

electronics

इनमें से करीब साढ़े 10 हजार केवल नाबालिग बच्चे हैं.

इनमें से साढ़े 5 हजार लड़के और करीब 4 हजार 9 सौ बालिकाएं हैं.

पुलिस अभी तक 32 हजार लोगों को ही तलाश कर पायी है.

आज भी करीब 5 हजार से ज्यादा लोग प्रदेश में मिसिंग चल रहे हैं.

जिनकी गुमशुदगी थानों में फाइल धूल फांक रही है.

इनमें करीब 500 नाबालिग बच्चे भी शामिल हैं.

इन सभी को ढूंढने के लिए एक बार फिर डीजीपी अशोक कुमार ने ऑपरेशन स्माइल चलाया है.

ये भी पढ़ें:  38वें राष्ट्रीय खेलों का होगा ऐतहासिक और भव्य आयोजन:-रेखा आर्या

दो महीने तक चलने वाले इस अभियान में सभी गुमशुदा लोगों को ढूंढने का प्रयास किया जाएगा.

इस अभियान में गुमशुदाओं को तलाश करने के लिए देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर, नैनीताल में चार टीम, और अन्य जिलों के साथ 26 टीमों का गठन किया है.

उत्तराखंड स्माइल पुलिसिंग की हर टीम में एक सब इंस्पेक्टर के साथ चार कांस्टेबल को नियुक्त किया गया है.

ये टीमें गुमशुदाओं की तलाश के लिए शेल्टर होम्स, ढाबे, कारखाने, बस अड्डे, रेलवे स्टेशन और धार्मिक स्थानों में जाकर वहां स्थित लोगों का सत्यापन भी करेगी.

प्रदेश में पिछले 6 सालों से ऑपरेशन स्माइल चल रहा है.

ये भी पढ़ें:  देहरादून:टिकट के लिए इतनी हद पार कर गए कई भाजपाई, भाजपा महानगर कार्यालय में कल हो गई हाथापाई

जिसमें करीब 4 हजार गुमशुदा लोगों की तलाश कर उनके परिजनों तक मिलवाया है.