organic ad

आकाशवाणी देहरादून केन्द्र में शिवराम सिंह रावत ने एडीपी के पद पर 1 जून को कर लिया, ज्वाइन, बधाई देने वालों का लगा तांता

आकाशवाणी देहरादून केन्द्र से सहायक निदेशक कार्यक्रम के पद पर आज गुरुवार, दिनांक 1 जून को शिवराम सिंह रावत ने ज्वाइन कर लिया । इसके पहले रावत दूरदर्शन केन्द्र भोपाल में कार्यरत थे ।

electronics

आप को मालूम हो कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर करने के बाद शिवराम सिंह रावत जी ने पहली 14 दिसंबर 1987 आकाशवाणी अम्बिकापुर सरगुजा अविभाजित मध्यप्रदेश अब छत्तीसगढ़ में ज्वाइन किए थे । फिर अम्बिकापुर केन्द्र से आपका ट्रांसफर आकाशवाणी ग्वालियर (म प्र) हो जहां पर आप सितंबर 1993 को ज्वाइन किए । वहां आप अप्रैल 1999 तक कार्यरत रहे । इसके बाद आपका ट्रांसफर आकाशवाणी नजीबाबाद (उ प्र) हो गया । फिर नजीबाबाद केन्द्र से आपका ट्रांसफर अगस्त 2005 में दूरदर्शन देहरादून केन्द्र हो गया । वहां पर वर्ष 2008 में कल्याणी कार्यक्रम के लिए DD AWARD से नवाजा गया ।

देहरादून दूरदर्शन केन्द्र से आपका ट्रांसफर श्रीनगर दूरदर्शन केन्द्र हो गया‌ जहां पर वर्ष 2016 में अक्तूबर में ज्वाइन किए । वहां पर आप वर्ष 2017 तक कार्यरत रहे । फिर दूरदर्शन केन्द्र श्रीनगर से पुनः ट्रांसफर दूरदर्शन देहरादून हो गया । वहां पर आप 2018 से लेकर वर्ष अप्रैल 2022 तक कार्यरत रहे । फिर देहरादून केन्द्र से आपका ट्रांसफर दूरदर्शन केंद्र भोपाल हो गया । जहां पर उन्होंने 4 अप्रैल 2022 को ज्वाइन किए। दूरदर्शन भोपाल केन्द्र में 31 मई 2023 तक कार्यरत रहे । फिर आपका ट्रांसफर आकाशवाणी देहरादून केन्द्र हो गया, जहां पर आप आज 1 जून को ज्वाइन किए ।

बहरहाल, अब आप का आकाशवाणी देहरादून केन्द्र में एडीपी के पद पर ज्वाइन करने के लिए अहिंसा रेडियो श्रोता संघ रायपुर छत्तीसगढ़ के सभी सदस्यों की ने शिवराम रावत को बधाई एवं शुभकामनाएं दी, सोशल मीडिया पर उनके देहरादून प्रमोशन होने पर उनके शुभचिंतकों का बधाई देने का तांत लगा हुआ है, इससे पता चलता है किसी ग्राम रावत जी व्यवहार के कितने धनी और लोगों के बीच में कितने लोकप्रिय हैं।

ये भी पढ़ें:  समाज में बदलाव के लिए गंगधारा की तरह विचारों की अविरलता भी आवश्यक