organic ad

कैवल्य मुक्ति देनें की सामर्थ्य वाले हैं शिव :आचार्य ममगांई


विवेकी पुरुष कर्म-सन्यास अथवा कर्म-समर्पण के द्वारा अपना अन्त:करण शुद्ध करके जिन्हें प्राप्त करते हैं तथा जो स्वयं तो नित्य मुक्त, परमानंद और ज्ञानस्वरूप शिव रूप कल्याण स्वरूप हैं ही, दूसरों को कैवल्य-मुक्ति देने की सामर्थ्य भी केवल उन्हीं में है यह बात आज अजबपुर खुर्द सरस्वती विहार शिव शक्ति मंदिर में सरस्वतीविहार विकास समिति के द्वारा आयोजित शिवपुराण के सप्तम दिवस की कथा में ज्योतिष्पीठ व्यास पद से अलंकृत आचार्य शिव प्रसाद ममगांई जी नें व्यक्त करते हुए कहा विश्व कल्याण के लिए हलाहल पिना आदि कृत्य शिव के हैं।
शिव पुराण के अनुसार, सृष्टि के चक्र को तीव्रता प्रदान करने के लिए भगवान शिव ने ही स्वयं अपने 11 अमर व शक्तिशाली रूद्र रूप की संरचना की थी। कहीं यह रौद्र रूप में दिखते हैं तो कहीं सौम्य रूप में दर्शन देते हैं। यह दोनों ही एक-दूसरे के पूरक हैं रूका अर्थ होता है चिंता और द्र का अर्थ होता है दूर करना। इस कारण से रूद्र का अर्थ हुआ जो आपके सारी समस्याएं और चिंताओं का नाश कर दे।
.हमारे शास्त्रों में भगवान रूद्र का बहुत ही सुंदर वर्णन मिलता है। जिसमें उनके पांच सिर और धड़ एकदम पारदर्शी और चमकीला बताया गया है।
उनके भाल में चंद्रमा विद्यमान है और वहां से गंगा निरंतर प्रवाहित होती दिखती है। गले में सर्प और बगल में माता पार्वती उनके पास बैठी दिखाई देती हैं।आज विशेष रूप से कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल समिति के अध्यक्ष पंचम सिंह बिष्ट सचिव गजेंद्र भंडारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष बी एस चौहान उपाध्यक्ष कैलाश तिवारी कोषाध्यक्ष विजय सिंह रावत वरिष्ठ मंत्री पार्षद अनूप नौडियाल शिव शक्ति मंदिर मंदिर संयोजक मूर्ति राम बिजलवान सह संयोजक दिनेश जुयाल , पुष्कर सिंह नेगी प्रचार सचिव सोहन सिंह रौतेला, मंगल सिंह कुट्टी, ऑडिटर पी एल चमोली, मानवेंद्र सिंह रावत, पुष्कर सिंह नेगी, कैलाश रमोला, आशीष गुसाईं, दीपक काला, नितिन मिश्रा, पुष्कर सिंह गुसाईं, गिरीश डियौडी, वेद किशोर शर्मा, श्री पुष्कर सिंह भंडारी, करण सिंह राणा, बगवालिया सिंह रावत, जय प्रकाश सेमवाल, एस एस नेगी, आचार्य राकेश बहुगुणा आचार्य संदीप बहुगुणा आचार्य कमल किशोर आचार्य हिमांशु मैठानी शिव शक्ति मंदिर के आचार्य पंडित उदय प्रकाश नौटियाल, पंडित सुशांत जोशी, देवेंद्र भंडारी, हेमलता नेगी, मधु गुसाईं, सुदेश बाला गुप्ता, संगीता सेमवाल, प्रमिला डोभाल, ममता बलूनी, कौशल्या रावत, शांति बिष्ट, प्रभा डिमरी, बिंदु रावत, आदि उपस्थित थे.

electronics
ये भी पढ़ें:  38वें राष्ट्रीय खेलों का होगा ऐतहासिक और भव्य आयोजन:-रेखा आर्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *