भाजपा के भीतर टिकट बंटवारे के बाद बड़ी बगावत देखने को मिल सकती है. इसके संकेत पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने भी एक बयान दे कर कहा था कि भाजपा में बड़ी भगदड़ देखने को मिलेगी.वही अब कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुई केदारनाथ की पूर्व विधायक शैला रानी रावत ने बगावती तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं….मीडिया से मुखातिब सैला रानी रावत ने कहा कि यदि उनको भाजपा टिकट नहीं देती है तो आने वाले 10-15 दिनों में बड़ा फैसला ले सकती हैं. इशारों ही इशारों में उन्होंने बीजेपी को धमकी देते हुए कहा कि उन्होंने 2016 में 1 साल की विधायकी छोड़ी और मोदी जी से प्रभावित होकर उन्होंने भाजपा ज्वाइन की थी.उन्होंने कहा कि पार्टी उनके साथ न्याय करेगी और उन्हें केदारनाथ विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारेगी.