बड़ी खबर:CM Dhami इतिहास रचाएंगे, उत्तराखंड में 5 नए शहर बसाएंगे इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें👈👈👈👈👈


ऋषिकेश। देवों की भूमि तीर्थनगरी मे मेला आयोजक किस तरह से नियम कानूनों की धज्जियां उड़ा रहे हैं इस बात की तस्दीक इन दिनों ऋषिकेश मे महा शिवरात्रि वीरभद्र मेला चल रहा है,दरअसल भगवान भोलेनाथ के महान पर्व शिवरात्रि के इस मेले मे नियम कानूनों की धज्जियां तो उड़ ही रही हैं,लेकिन आयोजकों द्वारा या कह सकते हैं कि मेला ठेकेदारों द्वारा दर्शकों को लुभाने के लिए अश्लील भरे नृत्य भी परोसे जा रहे हैं,कितनी शर्म की बात है कि एक धार्मिक मेले मे हो रहे इस तरह के क्रियकलापो पर जिम्मेदार महकमे आँखें मूंदे बैठे हैं।

Loksabha Chunav Survey 2024:अभी चुनाव हो जाएं तो इनकी बन रही सरकार, छह महीने में यूपीए की बढ़ गई इतनी सीटें इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें👈👈👈

गजब तमाशा है कि आस्था और धार्मिक भावनावों को आहत करने वाला यह मेला भगवान शिव के प्रसिद्ध मंदिर वीरभद्र महादेव के पास ही लगा है। हालत यह है कि सम्बन्ध मे कोई भी जिम्मेदार बस यह कहकर पल्ला झाड़ देता है कि मामला संज्ञान मे नहीं है आते ही कार्रवाई की जाएगी।
Big breaking:G20 समिट में देश विदेश के 320व्यक्ति लेगें हिस्सा उत्तराखंड के फुटबॉलर विरेंद्र सिंह रावत को भी मिला निमंत्रण नींद आयोग ने इस खबर को पढ़ने के लिए क्लिक करें
हालत यह भी है कि पिछले तीन चार दिनों से चल रहे इस मेले के ठेकेदार 20 दिन पूर्व ही मेला परिसर मै डेरा जमा चुके थे,जिसको लेकर तमाम कर्मियों पर सत्यापन से लेकर और मेला उपकरणो की फिटनेस और बीमा पर भी सवाल उठे थे खैर इन सब को परे रखते हुए इस वर्ष आस्था के इस मेले मे इस तरह से अश्लीलता भरे नृत्यों के कृत्य ने तीर्थनगरी को शर्मसार करने का काम किया है