उत्तराखंड विद्वत् सभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम विद्वान जनों की संगोष्ठी 19 मार्च 2023 को
देहरादून-उत्तराखंड विद्वत् सभा आयोजित ज्योतिष, पंचाग विषय पर सम्मेलन 19 ता मार्च करने जा रही है सभा के प्रवक्ता आचार्य विजेंद्र प्रसाद ममगांई ने जिसमें उतराखण्ड विद्वत् सभा के संरक्षक मंडल एवं उत्तराखंड के विद्वान ज्योतिषी पंचाग विषय पर संभाषण व्रत पर्व त्यौहारों पर देंगे मंच का संचालन सभा के महासचिव आचार्य चंद्रप्रकाश ममगांई करेंगे धर्म सिंधु ओर निर्णय सिंधु के मतानुसार अब व्रत पर्वों पर कोई मत भिन्नता नही होगी उत्तराखंड विद्वत् सभा का विद्वानों की संगोष्ठी करने का लक्ष्य है समाज में त्यौहारों पर संशय नहीं रहना चाहिए सभा ने लगभग 12 वर्षों से समाज हित में अमृत कुंभ स्मारिका जो धार्मिक है पंचाग सहित प्रकाशित की जाती है व्रत पर्वों सटीक निर्णय देती है सभा का निर्णय काशी विद्वत् परिषद के निर्णय हमेशा एक साथ एक मत रहता है सभा के निर्णय के मुताबिक पंचाग अमृत कुंभ स्मारिका में प्रकाशित करती है।