जनपद रुद्रप्रयाग खाई में गिरे 02 बाईक सवारों को एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू

जनपद रुद्रप्रयाग खाई में गिरे 02 बाईक सवारों को एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू

electronics

 

 

दिनांक 08 सितम्बर 2024 की देर रात्रि आपदा कंट्रोल रूम, रुद्रप्रयाग द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि बांसवाड़ा और भीली के बीच एक बाईक जिसमें दो लोग सवार थे, अनियंत्रित होकर खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, जिसमें रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।

उक्त सूचना पर SDRF टीम पोस्ट अगस्तमुनि से उपनिरीक्षक मनोहर कन्याल के नेतृत्व में मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।

एसडीआरएफ टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर पाया गया कि उक्त दोनों व्यक्ति बाइक से अगस्त्यमुनि की ओर आ रहे थे बांसवाड़ा और भीरी के बीच में इनकी बाइक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।

ये भी पढ़ें:  Big breaking:Uttarakhand board result 2025:का 10 वीं 12 वीं का रिजल्ट जारी अनुष्का राणा बनी 12 वीं की टॉपर तो 10 वीं में बागेश्वर के कमल सिंह ने मारी बाजी

एसडीआरएफ टीम द्वारा जिला पुलिस, DDRF व स्थानीय लोगों के साथ संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाते हुए रोप स्ट्रेचर की सहायता से उक्त दोनों व्यक्तियों को घायल अवस्था में खाई से निकालकर 108 के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया।