वाचस्पति रयाल,
टिहरी–टिहरी जिले की विधानसभा नरेंद्रनगर के अंतर्गत एक गांव में 8 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है,आरोपी को धारा 376 और पोक्सो एक्ट में पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया हटिहरी जिले के नरेंद्रनगर थाना अंतर्गत 8 वर्षीय बच्ची के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है।
टिहरी जिले के थाना नरेंद्रनगर के पास एक गांव में रहने वाले 45 वर्षीय मजदूर ने 8 वर्षीय मासूम को अपनी हवस का शिकार बना लिया।
रोती बिलखती मासूम ने घर पहुंचकर घटना की जानकारी परिजनों को दी। जिसके बाद मासूम की माँ ने नरेंद्रनगर थाने को इसकी सूचना दी पुलिस ने मासूम के बयान लेने के बाद मेडिकल परीक्षण कराया। रिपोर्ट में मासूम के साथ दुष्कर्म की पुष्टि होने के बाद। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी मजदूर को पुलिस ने न्यायालय में पेस किया जहां न्यायालय ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है
एसएसपी टिहरी तृप्ति भट्ट ने बताया कि आरोपी की पहचान प्रमोद कुमार मूल निवासी जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 और पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। मासूम की मेडिकल रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। बताया आरोपी को ग्रिफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है जहां न्यायालय ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है
आरोपी नरेंद्र नगर थाना अंतर्गत पीड़ित के गांव में दिहाड़ी मजदूरी का काम करता है। शाम के समय मजदूर मासूम को बहला-फुसलाकर खेत में ले गया। जहां मासूम को अपनी हवस का शिकार बनाया। बता दें कि मासूम के साथ हुई इस हैवानियत से ग्रामीणों में जबरदस्त गुस्सा है। ग्रामीणों का कहना है कि पड़ोसी राज्यों के लोग दिहाड़ी मजदूरी के बहाने उत्तराखंड के कई इलाकों में बस चुके हैं। जिनके मंसूबे क्या हैं, इसकी जानकारी रखना बड़ा मुश्किल है। ग्रामीणों ने पुलिस से बाहर से आए लोगों का सत्यापन करने की मांग फिर से की है।