नीरज गोयल ऋषिकेश
ऋषिकेश- ऋषिकेश आईडीपीएल फैक्ट्री के सामने जंगल में आज सुबह लकड़ी लेने गई महिलाओं ने पुलिस को सूचना दी कि झाड़ियों में एक महिला का शव पड़ा हुआ है। जैसे ही सूचना मिली, कोतवाली प्रभारी ऋषिकेश रवि सैनी फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे और आसपास के क्षेत्र की छानबीन की गई। महिला के शव पर किसी भी तरह के कोई भी चोट के निशान नहीं पाए गए। पुलिस द्वारा फॉरेंसिक टीम को सूचित कर दिया गया है। कुछ ही देर में फॉरेंसिक टीम व पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच जाएंगे। मृतक महिला की पहचान आरती भूही के रूप में हुई। कोतवाली प्रभारी रवि सैनी ने बताया कि महिला के पास कुछ दूरी पर एक बैग पड़ा हुआ था। जब बैग की छानबीन की गई तो उसके अंदर से एक रिजर्वेशन टिकट मिला। जोकि कटक से हरिद्वार का था ।जिस पर 9 सितंबर की डेट लिखी हुई थी। पुलिस द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह महिला कटक की रहने वाली है ।जो ऋषिकेश घूमने आई थी। मौत के कारण की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। पुलिस द्वारा मृतक महिला के शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए ऋषिकेश एम्स भेजने की तैयारी की जा रही है।