organic ad

सनातनी संगठनों की भी पुकार, जोगेंद्र पुंडीर का 21 कैंट विधानसभा से बनाया जाए उम्मीदवार

देहरादून में भगवा , जोगेंद्र पुंडीर का जलवा

electronics

समस्त उत्तराखंड सनातनी संगठनों ने किया जोगेंद्र पुंडीर का समर्थन

भैरव सेना की पुकार- जोगेंद्र सिंह पुंडीर अबकी बार

भैरव सेना की अगुवाई में बजरंग दल ओर देव सेना ने निकाली , देवभूमि सनातन जागरूकता यात्रा ।

देहरादून में आज भैरव सेना की अगुवाई में बजरंग दल और देव सेना देवभूमि सनातन जागरूकता यात्रा निकाली। सनातन जागरूकता यात्रा के माध्यम से भैरव सेना, बजरंग दल और देव सेना समेत कई संगठन ने जोगेंद्र सिंह पुंडीर को ज्ञापन सौंपा। साथ ही सभी हिन्दुंत्व संगठन ने कहा कि हम सब समाजसेवी जोगेंद्र सिंह पुंडीर के समर्थन में खडे है. देहरादून 21 कैंट विधानसभा के लिए जोंगेन्द्र सिंह पुंडीर जरुरी है. जिस प्रकार से कोरोना के समय में  जोगेंद्र सिंह पुंडीर ने लोगो की सेवा की और घऱ- घऱ तक ऑक्सीजन सिलेंडर, तथा भोजन की व्यवस्था की. जोगेंद्र सिंह पुंडीर समाजसेवा के लिए समर्पित है ऐसे व्यक्ति को भारतीय जनता पार्टी को अपना उम्मीदवार बनाना चाहिए. वही उन्होने कहा कि यात्रा का मुख्य उद्देशय जोगेंद्र सिंह पुंडीर को कैंट विधानसभा से उम्मीदवार घोषित करने को लेकर समर्थन देना है। वही जोगेंद्र सिंह पुंडीर ने सभी को अपनी ओर से समर्थन देने के लिए धन्यवाद किया. और कहा कि सनातन धर्म के लिए और मानव मात्र की सेवा के लिए उनका पूरा जीवन संकल्पित है.।जो भी करने कार्य होगा उसके लिए उनके द्वार हमेशा खुले रहेंगे । वही यात्रा का शुभारंभ चौधरी फार्म हाउस जीएमएस रोड़ देहरादून से होते हुए हॉटल सन पार्क आईटीबीपी, इंदिरा नगर, पंडितवाड़ी, बल्लुपुर चौक, बिंदाल, गोविंद गढ़ रोड़, कांवली रोड़, एमडीडीए चौक, गांधीग्राम से होते हुए कैंप कार्यलय पर संपन्न हुई. इस मौके पर भैरव सेना के अध्यक्ष संदीप खत्री, उपाध्यक्ष उमाकांत भट्ट , सोरभ परचा , करण शर्मा , सुधांशु जखमोला , अनु राजपूत, मंडल महामंत्री कैप्टन भोपाल चंद जी, ओ बी सी मोर्चा मंडल अध्यक्ष राजेश सेन , देव सेना के अध्यक्ष ललित बिष्ट जी आदि अपने दल बल के साथ उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  बिना बारिश का भंयकर भूस्खलन का वीडियो उत्तराखंड से आया सामने: देखें वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *