कुलदीप बिष्ट,पौड़ी
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला पंचायत के पुराने सभागार में आयोजित कांग्रेस की समीक्षा बैठक मैं हुआ हंगामा, हाथापाई की नौबत चले जूते।
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस के पूर्व अल्पसंख्यक आयोग के जिला प्रभारी नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा के पौड़ी आगमन पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा जिला पंचायत के पुराने सभागार में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया था। इसी दौरान बैठक में कुछ बातों को लेकर कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए। इस दौरान कार्यकर्ताओं में आपस में जमकर खींचतान भी होती हुई नजर आई। वहीं आक्रोशित कार्यकर्ताओं का गुस्सा इतना ज्यादा था की बैठक के दौरान हाथापाई से लेकर जूते चलने तक की घटना होती हुई दिखाई दी।
वह इस पूरे मामले मैं पौड़ी पहुंचे प्रवेशक नरेंद्र जीत सिंह बिंद्रा द्वारा बताया गया कि सारे ब्लॉकों से कांग्रेस के सभी लोग यहां पहुंचे थे जिसके बाद उनके द्वारा अपनी अपनी बातें रखी गई उन्होंने यह भी बताया कि विवाद कि कहीं पर भी कोई स्थिति नहीं आई यह कांग्रेस की अंदरूनी समीक्षा बैठक थी जिसमें कार्यकर्ताओं ने अपनी बात को दमदार तरीके से रखा दमदार तरीके से रखा ऐसे मे यह कहना कि बैठक में कोई झगड़ा हुआ है यह निराधार बात है।