जखोली-चार धाम विकास परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष आचार्य शिव प्रसाद ममगांई ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

रामरतन सिह पंवार/जखोली

electronics
  • चार धाम विकास परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं।
  • गाँव भ्रमण के दौरान लोगो को गिनाई सरकार द्वारा किए गए कार्यों की उप्लब्धि

जखोली। उत्तराखंड चारधाम विकास परिषद् के पूर्व उपाध्यक्ष आचार्य पं.शिव प्रसाद ममगांई ने जखोली के बांगर व लस्या पट्टियों के विभिन्न गांवों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। आचार्य ममगांई ने जनता की समस्याओं का शासन से निराकरण करने का भरोसां लोगों को दिया है। शुक्रवार को बांगर व लस्या पट्टियों के खलियाण,मुन्याघर,पौंठी,चौंरा,बच्चवाड़ सहित कई गांवों का दौरा करने के बाद ग्राम पंचायत कपणियां में हुई जनसभा में ग्रामीणों ने पूर्व राज्यमंत्री आचार्य पं.शिव प्रसाद ममगांई का फूल मालाओं से स्वागत किया है। इस अवसर पर आचार्य ममगांई ने लोगों को प्रदेश भाजपा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने साढे़ चार साल के कार्यकाल में जो जनहित के विकास कार्य किए हैं,जनता उसका आंकलन कर भाजपा को प्रदेश की पुनः सत्ता सौंपेगी। उन्होंने सरकार द्वारा बेटियों के लिए कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए बेटी बचाओ बेटी पढाओ का आह्वान किया है। आचार्य पं.शिव प्रसाद ममगांई ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के चार साल के कार्यकाल में हुये विकास कार्यों के साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किए जा रहे जनहित के विकास कार्यों से जनता को अवगत कराते हुए उनका लाभ उठाने का आह्वान किया है। इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेश्वरी देवी ने आचार्य ममगांई का स्वागत करते हुए मगरौं देवी मंदिर सौंदर्यीकरण के लिए पांच लाख रुपये स्वीकृति हेतु पुर्व राज्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा है। इस अवसर पर दिगपाल नेगी,आचार्य पं.सुनील ममगांई, पूर्व प्रधान बलवीर पंवार,सुरजन सिंह राणा,बीरेंद्र राणा,गजेन्द्र राणा,प्रकाश राणा,धनपाल नेगी, भागचन्द रावत,धूम सिंह भण्डारी,विक्रम नेगी,सचिन नेगी,हिमानी आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन भागचन्द रावत ने व अध्यक्षता क्षेपंस राजेश्वरी नेगी ने की है।

ये भी पढ़ें:  अर्धकुंभ 2027 की तैयारियों के लिए उत्तराखंड पुलिस का अध्ययन दौरा शुरू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *