organic ad

Big breaking-शिक्षकों से भरी कार गिरी खाई में, 3 की मौत

कुलदीप सिंह बिष्ट पौड़ी

electronics


कोटद्वार पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुमखाल के समीप एक बड़ा हादसा हो गया। जहाँ शिक्षकों से भरी निजी कार अनियंत्रित होकर 70 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। कार में 5 शिक्षक सवार थे। जिसमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि दो गंभीर घायल हैं। सभी को 108 एम्बुलेंस की सहायता से कोटद्वार अस्पताल लाया गया।
कोटद्वार सीओ गणेश लाल कोहली ने बताया कि गुमखाल के समीप करैंखाल में कार दुर्घटना ग्रस्त हो गयी। बताया जा रहा है कि घटना सुबह साढ़े 9 बजे की है। सभी शिक्षक कोटद्वार के रहने वाले है और विद्यालय जा रहे थे।
उन्होंने बताया कि शिक्षक हमेशा इसी तरह से विद्यालय को निकलते थे। मंगलवार की सुबह करैंखाल के पास कार अनियंत्रित होकर 70 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने रेस्क्यू कर सभी को निकाला। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में मानपुर कोटद्वार निवासी शिक्षक पूनम रावत (45) पत्नी प्रदुम्न रावत, वंदना भंडारी (42) पत्नी नरेंद्र भंडारी तथा शिवपुर निवासी दीपक शाह (38) पुत्र उत्तम शाह की मौके पर मौत हो गयी। जबकि जसवीर सिंह (58) रघुवीर सिंह तथा अरुण कुमार (30) पुत्र बाबूलाल गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें कोटद्वार अस्पताल भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें:  बिना बारिश का भंयकर भूस्खलन का वीडियो उत्तराखंड से आया सामने: देखें वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *