उधम सिंह नगर- ऊधमसिंहनगर जिला मुख्यालय में सड़क हादसे थमने का नाम नही ले रहे है। जहाँ पर दो बाइक सवार युवक लालपुर के पास टोल प्लाजा गेट में लगाये गए बेरिकेट से टकरा कर घायल हो गए। जिसके बाद दोनों को जिला अस्पताल लाया गया। जहा पर डाक्टरो ने दोनो को मृत घोषित कर दिया। मृतक दोनों ही किच्छा थाना क्षेत्र के रहने वाले थे और किसी काम के लिए रुद्रपुर आ रहे थे। तो वही रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के काशीपुर नेशनल हाइवे पर सड़क पार कर रही एक वृद्ध महिला को अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया। जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। तीनो के शवों को पुलिस ने कब्जे में लेते हुए पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है। वही मौत के बाद तीन मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।


