बागेश्वर जनपद से दुखद खबर सामने आ रही है तहसील गरोठ में घड़ी पटवारी क्षेत्र पिंगलो नरसिंह मंदिर के निकट तालाब में दो युवकों की डूबने से मौत हो गई है, जैसे एसडीआरफ को सूचना प्राप्त हुई एसडीआरएफ बिना समय कमाई मौके पर पहुंची, तहसील गरुड़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों युवकों की बॉडी मिली है और ग्रामीणों की सहायता से बॉडी को निकाला गया और जिन लोगों की बॉडी थी उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
![](https://www.raibarpahadka.com/wp-content/uploads/2024/11/jogendra-pundir-ad-.jpg)
![electronics](https://www.raibarpahadka.com/wp-content/uploads/2024/06/electronics.png)