दुखद खबर: बबली विक्रम से उतरी सड़क पार करते हुए हो गया बड़ा हादसा:सोशल मीडिया पर हो रहा वीडियो वायरल

देहरादून-ट्रैफिक सेन्स न होने के चलते सोमवार को एक महिला ने अपनी जान गवा दी, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है.

electronics

तस्वीरों में आप देख सकते है कि महिला पहले तो विक्रम से उतरती है और ट्रैफिक जैसे ही चलने लगा तो महिला लोडर ट्रक की चपेट में आ जाती है. जिससे मौके पर ही महिला की मौत हो गयी थी. और ये पूरा प्रकरण का पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया था. वहीं मामले में एसपी ट्रैफिक का कहना है कि देहरादून में कोई भी रोड एक्सीडेंट होता है, तो एक्सीडेंट की जांच के लिए क्रैस इन्वेस्टीगेशन टीम अपनी पूरी एक रिपोर्ट तैयार करती है. और देहरादून के हरिद्वार बायपास पर हुए एक्सीडेंट मामले में देखा गया है कि महिला द्वारा कहीं न कहीं सड़क पार करते हुये लापरवाई बरती गयी है. और महिला ट्रक के ब्लाइंड सपोर्ट पर पहुच गयी थी जिसके चलते महिला की जान चले गयी.

ये भी पढ़ें:  श्री झण्डे जी मेले की भव्यता बढ़ाने पंजाब से पहुंची पैदल संगत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *