अल्मोड़ा। उत्तराखंड में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सूबे के पहाड़ी जिलों में रोजाना हादसे हो रहे हैं। अल्मोड़ा में भी आज दर्दनाक हादसा हो गया। यहां भैंसियाछाना ब्लॉक में बारातियों को लेकर लौट रही एक अल्टो कार खाई में जा गिरी। जिसमें 4 लोगों की मौत की सूचना है। जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। यह हादसा अल्मोड़ा-सेराघाट मार्ग में जमराड़ी बखरिया के बीच नौगांव के पास हुआ है।
बता दें कि बीते रोज एक बारात काफलीगैर बागेश्वर से बेरीनाग गयी थी, जो आज सुबह वापस लौट रही थी। इसी दौरान बारातियों से भरी एक अल्टो कार नौगांव के पास बिनसर नदी में जा गिरी। घटना के बाद आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने घायलों को वाहन से बाहर निकाल निजी वाहन से पास के नजदीकी अस्पताल को भेजा।
ग्रामीणों के मुताबिक 4 लोगो की मौत हो चुकी है। जिसमें 2 महिलाए व 2 पुरुष बताए जा रहे हैं। एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर शवों का रेस्क्यू किया।