अल्मोड़ा-अल्मोड़ा में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। दिल्ली से शादी समारोह में शामिल होने द्वाराहाट आ रहे परिवार की कार गहरी खाई में गिर गयी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। जबकि 10 साल के मासूम समेत 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि एक महिला को हल्की चोट आई है।
यह हादसा आज दोपहर करीब 4 बजे द्वाराहाट तहसील के राजस्व उप निरीक्षक क्षेत्र जालली में चनोली-बहल के पास कार हुआ है। एक कार जो दिल्ली से डहल जालली आ रही थी। डहल के पास खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त होने हो गयी। वाहन में 4 लोग सवार थे। तहसीलदार लीना ने बताया कि हादसे में घायल देवेंद्र सिंह बोहरा ने अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते मे दम तोड़ दिया। जबकि मृतक के 10 साल के बेटे व उसके भाई की हालत गंभीर बनी हुवी है। उन्हें इलाज के रानीखेत चिकित्सालय भेज दिया गया है। जबकि मृतक की पत्नी कविता बोरा को हल्की चोट होने के चलते प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी है।