कुलदीप सिंह बिष्ट, पौड़ी
गढ़वाल राइफल के एनके कोमल खुगशाल के पार्थिव शरीर को दंगलेश्वर घाट सतपुली में सैनिक सम्मान के साथ विदाई की गई दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करते हुए कुड़ी गांव निवासी जो कि ब्रेन हेमरेज के चलते निधन हो गया जो भठिंडा में तैनात था और चंडीगढ़ में कोमल का देहांत हो गया अपने पीछे डेढ़ साल का पुत्र कनिष्क छोड़ गया
सभी क्षेत्रवासियों की आंखें नम उनके पिता रामप्रसाद खुगशाल ने कोमल को मुखाग्नि दी,कोमल को भर्ती हुए 8 साल हुए थे आज सतपुली बाजार में जब कोमल का पार्थिक शरीर पहुंचा तो उसके सहपाठी एवं साथियों ने भारत माता की जय कोमल तुम अमर रहो के नारों से गूंज उठा था सतपुली बाजार