organic ad

दुखद खबर: मंदिर में जल चढ़ाने गई दो लड़कियां नदी में बही

कुलदीप सिंह बिष्ट, पौड़ी

electronics

पौड़ी जिले के सतपुली क्षेत्र में 2 युवती न्यार नदी में बह गई जिस पर पुलिस टीम और राजस्व विभाग ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया लेकिन दोनो युवतियों की इस घटना में मौत हो गई, दोनो युवतियों के शव पुलिस टीम और राजस्व टीम ने घटनास्थल से डेढ़ किलोमीटर दूर न्यार नदी से बरामद किए दोनो युवती सावन के सोमवार पर दंगलेश्वर महादेव मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए पहुंची थी लेकिन इससे पहले दोनो युवती न्यार नदी के पास गई थी दोनो युवती का अचानक पैर फिसल गया और दोनो युवतियों की न्यार नदी में बह गई काफी मसकत के बाद दोनो युवती के शव पुलिस और राजस्व टीम ने बरामद किए बताया जा रहा है एक युवती रूबी ओडलसैण जबकि दूसरी युवती अदिति चौलुसैण द्वारीखाल की रहने वाली हैं दोनो युवतियों के पंचनामा भरे जाने की कार्यवाही कर शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री ने किया 188.07 करोड़ की 74 योजनाओं का लोकर्पण और शिलान्यास।