organic ad

दुखद खबर-मैक्स जीप के गहरी खाई में गिरने से तीन की मौत, तीन घायल


चंपावत चंपावत जिले में सोमवार की शाम को अमोड़ी मैक्स दुर्घटना के तीन मृतकों और तीन घायलों को उपजिला चिकित्सालय लाया गया।जहाँ दो गंभीर रूप से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। वहीं एक घायल का उपचार जारी है l तीनो मृतकों के शव मोर्चरी में रखवा दिए गये है, जिनका पुलिस कार्यवाही के बाद पीएम कराया जाना है l दुर्घटना में दो महिलाओ और एक पुरुष अस्पताल पहुंचने से पहले ही दर्दनाक मौत हो गयी l दुर्घटना की जानकारी मिलते ही उपजिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया ने चिकित्सालय पहुंच कर हालातो का जायजा लिया l
अमोड़ी में हुई मैक्स दुर्घटना में सात लोग सवार बताये जा रहे है जिनमे से एक 4 वर्ष का बच्चा पूरी तरह सुरक्षित है l जबकि तीन लोगो की मौत हो गयी और तीन लोग घायल हुए है, जिनमे दो लोगो की हालात गंभीर बनी हुई है l दुर्घटना में 60 वर्षीय केशवी देवी पत्नि आन सिंह निवासी मल्ली खटोली, 25 वर्षीय दीपा देवी पत्नि सूरज कुमार निवासी लढाबोरा और 29 वर्षीय हीरा राम पुत्र प्रेम राम निवासी तल्ली खटोली की दर्दनाक मौत हो गयी l वहीं 23 वर्षीय चालक सूरज कुमार पुत्र दुर्गा राम निवासी वैला चम्पावत और 27 वर्षीय सूरज कुमार पुत्र जगदीश राम की गंभीर हालात को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है l वाहन स्वामी कैलाश राम का उपजिला चिकित्सालय में उपचार जारी है l मैक्स में 4 वर्षीय ऋषभ पुत्र सूरज कुमार भी अपने परिजनों के साथ मौजूद था, जिसे पूरी तरह स्वस्थ बताया जा रहा है l

electronics

ये भी पढ़ें:  पीआरएसआई देहरादून ने छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का किया सम्मान*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *