organic ad

दुखद खबर:उत्तराखंड में बारिश का कहर मकान ढहने से 8दिन के बच्चे समेत तीन की मौत

भारी बारिश के चलते देहरादून के कई इलाकों में जलभराव व भूस्खलन से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। राजपुर रोड़ कठबंग्ला में तीन लोगों के मलबे में दबे होने की सूचना मिली है। मौके पर जिलाधिकारी सोनिका समेत आपदा प्रबंधन की टीम पहुंच गई है।

108

आपदा कंट्रोल रूम में प्राप्त सूचना के अनुसार राजपुर क्षेत्र काठ बंगला बस्ती आवास ढहने से कुछ लोगों की मलवे में दबने की घटना होने पर जिलाधिकारी सोनिका घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य का जायजा ले रहे । तथा संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। राहत एवं बचाव दल मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान द्वारा बताया गया कि रेस्क्यू का कार्य शुरू हो चुका है

सूचना है कि संगीता पत्नी दिनेश उम्र २२ साल, २- लक्ष्मी दिनेश की बहन उम्र 28 साल 3 – दिनेश का 8 दिन का बच्चा बताया जा रहा है। वही अपर जिलाधिकारी के के मिश्रा एवं डॉ एस के बरनवाल सहित संबंधित अधिकारी आपदा कंट्रोल रूम से राहत एवं बचाव कार्य की जानकारी लेते हुए आवश्यक कार्य कर रहे हैं।

इधर मसूरी में हो रही बारिश से गलोगी धार पर लगातार मलवा आने से यातायात बाधित हो रहा है । लगातार बारिश से मलवा हटाने में दिक्कतें पेश आ रही हैं।

electronics
ये भी पढ़ें:  शासन ने आपत्तियों की सुनवाई के उपरांत नियमों के आलोक में प्रदेश के नगर निकायों में आरक्षण की अंतिम अधिसूचना की जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *