organic ad

दुखद खबर: अग्निवीर भर्ती में भर्ती ना होने पर युवक ने फांसी लगाकर की जीवन लीला समाप्त

कुलदीप बिष्ट ,पौड़ी

electronics

अग्निवीर भर्ती में असफल युवक ने की जीवन लीला समाप्त
पौड़ी । जिले के तहसील सतपुली के अंतर्गत ग्राम नौगांव कमन्दा में अग्निवीर भर्ती के दौरान असफल होने से मायूस 23 साल के युवक ने गले में फंदा लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। बताया जा रहा है कि युवक अग्निवीर भर्ती में कोटद्वार गया था और उसका यह अंतिम साल था । भर्ती में बाहर हो जाने के कारण उसने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी ।
राजस्व उपनिरीक्षक वेद प्रकाश पटवाल ने बताया कि 23 साल के सुमित कुमार पुत्र ताजवर सिंह ने अपने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली । परिजनों के अनुसार बीती देर शाम कोटद्वार से मायूश होकर वापस लौटा और सीधे अपने कमरे में चला गया। सुबह जब परिजनों ने उसे उठाने के लिए उसके कमरे में गए तो वह कमरे की छत पर फंदा लगा कर लटका हुआ मिला। परिजनों ने घटना की सूचना राजस्व पुलिस को दी। जिस पर ग्राम सभा की ओर से पंचनामा कर तहसील में दिया गया। वहीं परिजनों के आग्रह पर बिना पोस्टमार्टम के शव उन्हें सौंप दिया गया।

रैबार पहाड़ की अपील:सभी युवाओं से अपील है कि वह गलत कदम ना उठाएं जीवन में भर्ती के अलावा कई और ऑप्शन भी है व संयम रखें और जीवन अनमोल है 84 लाख करोड़ योनि के बाद इंसान का जन्म होता है

ये भी पढ़ें:  पीआरएसआई देहरादून ने छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का किया सम्मान*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *