दुख खबर: पहाड़ में वज्रपात से 26 बकरियों की दर्दनाक मौत: वीडियो आया सामने

उत्तरकाशी जिले के कामर के सटियाली नामे तोक के आसपास जंगल में चुगान के लिये गई बकरियों की आकाशीय बिजली गिरने से मौत

electronics

। आपदा परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार भटवाड़ी ब्लॉक के कामर के सटीआई के जंगल मे आकाशीय बिजली गिरने से 26 बकरियों की मौत हुई है। मृत 26 बकरियों में 19 महेंद्र सिंह की,2 बकरियां हुक्म सिंह की व 5 बकरियां नारायण सिंह की हैं। इधर बकरियों की मौत की सूचना पर
कल प्रातः राजस्व टीम तथा पशुपालन विभाग की टीम मौके पर जाएगी। इस साल की आकाशीय बिजली गिरने से लगातार दूसरी घटना है

ये भी पढ़ें:  बड़ी खबर: भाजपा ने की जिलाध्यक्षों की घोषणा, रूद्रप्रयाग से भारत भूषण और टिहरी से उदय सिंह रावत समेत इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी