उत्तराखंड में नया साल, इनके लिए बनकर आया काल, सड़क हादसों में 10 की मौत :
नए साल का पहले दिन उत्तराखंड अलग एलग सड़क हादसों से दहल उठा। पहाड़ से लेकर मैदान में हुए अलग अलग सड़क हादसों में कुल 8 लोगों की मौत हो गई जबकि 10 से ज्यादा घायल हैं।
हाइवे पर खड़े ट्रक में घुसी कार, 4 की मौत
हरिद्वार में बहादराबाद थाना क्षेत्र के शनिदेव मंदिर के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हाईवे पर हरियाणा के युवकों की कार ट्रक से टकरा गई। इस दौरान चार युवकों की मौत हो गई। वहीं, एक युवक गंभीर घायल हो गया है, जिसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार, बुधवार देर रात हरियाणा से पांच युवक हरिद्वार घूमने आ रहे थे। इस दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में टकरा गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं, कार में बैठे केयर सिंह(35) पुत्र दिलीप सिंह, आदित्य(38)पुत्र हवा सिंह, मनीष(36) पुत्र बलवान की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
बहादराबाद थाना अध्यक्ष नरेश राठौर ने बताया कि ये हादसा बीती देर रात हुआ. हादसे में 4 व्यक्तियों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। ये सभी लिसाड़ी गांव, रेवाड़ी, हरियाणा के रहने वाले हैं। ट्रक चालक का नाम फजलुर्रहमान पुत्र लतीफुर्रहमान निवासी ग्राम पढेड थाना गागलहेडी जिला सहारनपुर है। वह भगवानपुर से 800 सीमेन्ट के बैग भरकर ढालवाला में अम्बुजा सीमेन्ट के गोदाम ऋषिकेश जा रहा था।
बागेश्वर ऑल्टो खाई में गिरी, 3 लोगों की मौत
बुधवार शाम को कपकोट क्षेत्र के बदियाकोट में एक कार खाई में गिरगई जिससे कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई, एक महिला अभी लापता है। जानकारी के अनुसार सायं 5:30 बजे एक ऑल्टो कार बदियाकोट से सोराग की तरफ आ रही थी, कार में 04 लोग (02 पुरुष, 02 महिला) सवार थे। ग्राम तीख के समीप पिंडर नदी में खाई की तरफ गड्ढे की ओर अनियन्त्रित हो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। जिला पुलिस और स्थानीय लोगों की सहायता से हादसे में मृत 3 लोगो के शवों को निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुंचाया गया. दुर्घटना के बाद से एक महिला अभी लापता है
विकासनगर में पिकअफ-कार की भिड़ंत, एक की मौत
दिल्ली-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बंशीपुर के पास सहारनपुर से विकास नगर की ओर आ रही एक पिकअप और कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई। दुर्घटना में कार चालक की मौत हो है। वहीं, चालक सहित तीन पिकअप सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। लेहमन अस्पताल में तीनों का उपचार चल रहा है। दुर्घटना में सहसपुर थाना क्षेत्र के धर्मावाला निवासी योगेश कुमार (34) पुत्र राजेंद्र और उत्तरप्रदेश के सहारनपुर के बेहट निवासी पिकअप सवार चालक बिट्टू पुत्र ईशम सिंह, सवार आदित्य पुत्र शर्म सिंह और वंश घायल हो गए। योगेश कुमार की उपचार के दौरान मौत हो गई।
चकराता में खाई में गिरी कार, 7 घायल
देहरादून के चकराता क्षेत्र में एक ऑल्टो वाहन 100 मीटर गहरी खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिससे 7 लोग घायल हुए हैं। ऑल्टो में 07 लोग सवार थे. सभी को स्ट्रेचर की मदद से घायल अवस्था में खाई से बाहर निकाला गया. इसके बाद वैकल्पिक मार्ग से होते हुए मुख्य मार्ग तक लाकर उचित उपचार हेतु एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया। सभी लोग हरियाणा के यमुनानगर से नया साल का जश्न मनाने के लिए यहां पहुंचे थे।