organic ad

दुखद खबर: उत्तराखंड का लाल देश की माटी के लिए शहीद

जम्मू कश्मीर से उत्तराखंड के लिए दु:खद खबर आ रही है। वीरभूमि उत्तराखंड ने आज अपने एक और लाल को खो दिया है। कुमाऊं रेजीमेंट में तैनात नैनीताल जिले के मुक्तेश्वर का एक जवान शहीद हुआ है। बताया जा रहा है कि मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र के मल्ला गहना सुपाकोट के रहने वाले 25 वर्षीय दीपक पांडे कुमाऊं रेजीमेंट के बंगाल इंजीनियरिंग में तैनात थे। रात जम्मू सेना हेडक्वार्टर से परिवार वालों को सूचना मिली कि दीपक पांडे शहीद हुए हैं जवान के शहीद होने की खबर के बाद परिवार में कोहराम मच गया, जिसके बाद परिवार वाले जम्मू कश्मीर को रवाना हुए हैं। शहीद जवान दीपक पांडे के चाचा चंद्रशेखर पांडे ने बताया कि शहीद जवान दीपक पांडे 2017 में कुमाऊं रेजीमेंट के बंगाल इंजीनियरिंग में इलेक्ट्रीशियन के पद पर तैनात थे। वर्तमान में उनकी तैनाती जम्मू के उधमपुर में थी। परिवार में माता-पिता के अलावा एक छोटी बहन और एक बड़ा भाई है शहीद जवान दीपक पांडे की माता आंगनवाड़ी में काम करती है। वहीं पिता पूजा पाठ का काम कर परिवार का पालन पोषण करते हैं। दीपक के चाचा चंद्रशेखर पांडे ने बताया कि सेना के अधिकारियों का शनिवार रात फोन आया, जहां उनको बताया गया कि एक दुर्घटना के दौरान दीपक पांडे की देहांत हुआ है। इसकी सूचना के बाद परिवार में कोहराम में मचा हुआ है, बताया जा रहा है कि दीपक का पार्थिव शरीर सोमवार तक पहुंचाने की उम्मीद है

electronics
ये भी पढ़ें:  समाज में बदलाव के लिए गंगधारा की तरह विचारों की अविरलता भी आवश्यक