कुलदीप सिंह बिष्ट पौड़ी
श्रीनगर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले बिडोलस्यूं निसनी गांव में गुलदार ने 5 वर्षीय बालक को बनाया निवाला, गांव मैं पसरा मातम।
पहाड़ी क्षेत्रों में इन दिनों गुलदार की दहशत कम होने का नाम नहीं ले रही है। आलम यह है कि गुलदार के डर से शाम ढलते ही लोग अपने घरों पर कैद होने को मजबूर हैं। ताजा मामला श्रीनगर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले बिडोलस्यूं निसनी गांव का है जहाँ गांव के नजदीक ही पुल के सामने सड़क पर खेल रहे एक बच्चे को घात लगा कर गुलदार ने अपना निवाला बना दिया। लोगों के शोर मचाने पर गुलदार तो भाग गया लेकिन इस घटनाक्रम में 5 वर्षीय पीयूष पुत्र रविंद्र सिंह की मौत हो गई। वही गढ़वाल डीएफओ मुकेश कुमार ने बताया कि यह घटना लगभग 5:30 बजे की है घटना की सूचना प्राप्त होते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। वही इस घटना से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों द्वारा गुलदार को कैदकर कर क्षेत्र में पिंजरा लगाने तथा उसे आदमखोर घोषित कर गुलदार को मरवाने मांग की गई है।