कुलदीप सिंह बिष्ट, पौड़ी
पौड़ी:पौड़ी जनपद के पाबौं ब्लाक स्थित सपलोड़ी गांव में गुलदार ने 45 वर्षीय महिला को अपना शिकार बना लिया है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला अपनी साथी के साथ जंगल में काफल लेने गई थी कि उसी वक्त गुलदार द्वारा अचानक किये गए हमले में दूसरी महिला ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई और गांव पहुंचकर ग्रामीणों को जानकारी दी। ग्रामीणों द्वारा जंगल में तलाश के दौरान उसका शव बरामद हुआ है। सूचना पर पहुंची वनविभाग के साथ पुलिस की टीम ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया है।