organic ad

पहाड़ से दुखद खबर स्कूल जाते नदी में बही 9 वीं की छात्रा ममता: देखें वीडियो

अल्मोड़ा- बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं। अल्मोड़ा में स्कूल जा रही छात्रा नदी पार करने के दौरान बह गई। बहन को बचाने के लिये भाई ने भी नदी में छलांग लगा दी। गनीमत रही कि समय रहते गांव के लोगों की नजर छात्रा पर पड़ गई। बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनकर सभी लोग इक्ट्ठा हुए और सहयोग कर बच्ची को बचा लिया। मामला अल्मोड़ा जिले के विकासखण्ड लमगड़ा का है।
ग्राम ठानामठेना की रहने वाली ममता आर्या
राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धनियान में 9 वी में पढ़ती है। आज सुबह वह अपने भाई गिरीश व अन्य छात्रों के साथ स्कूल जा रही थी। रास्ते में सुवाल नदी को पार करने के दौरान वह बह गई। बहन को बचाने के लिए भाई भी नदी में कूद गया। बच्चों की चीख सुनकर ग्रामीण भी मौके पर पहुँच गए। कड़ी मशक्कत के बाद छात्रा को सुरक्षित नदी से निकाल लिया गया। सूचना पर स्कूल स्टाफ भी मौके पर पहुँचा व छात्रा को उपचार के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाड़ेछीना भेजा गया है। जहाँ छात्रा का प्राथमिक उपचार कर उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। जहां छात्रा का उपचार चल रहा है।

electronics
ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री ने दिए दिल्ली मार्ग पर बसों की उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश