organic ad

टिहरी जिले से दुखद खबर मैक्स वाहन दुर्घटना में दो की मौत एक घायल


मुनेन्द्र नेगी,नई टिहरी

electronics


टिहरी जनपद के जाखणीधार ब्लॉक के निरालीधार दपोली सुनाली गांव सड़क मार्ग पर कुमेरुडांग गांव के पास मैक्स वाहन के दुर्घटना ग्रस्त होने से उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। पुलिस ने ग्रामीणों की मद्द से घायल का रेस्क्यू कर में उपचार हेतु सीएचसी हिंडोलाखाल में भर्ती करवाया है। आपदा अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि मंगलवार शाम करीब साढ़े 6 बजे एक मैक्स वाहन पालकोट गांव से सवारियां को छोड़कर अंजनीसैंण की ओर जा रहा था, इसी दौरान वाहन कुमेरुडांग गांव के पास अचानक अनियत्रिंत होकर सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरा। वाहन दुर्घटना में भीम सिंह नेगी 46 वर्ष पुत्र कर्ण सिंह नेगी, निवासी पालकोट, हरीश लाल 34 वर्ष पुत्र खुणू मिस्त्री निवासी सुनाली गांव की मौके पर मृत्यु हो गई। जबकि बुद्धि प्रकाश 51वर्ष पुत्र भोला दत्त बिजल्वाण निवासी लणोत्तर गांव जाखणीधार गंभीर घायल हो गया। घायल व्यक्ति को खाई निकालकर एंबुलेंस सेवा से सीएचसी हिंडोलाखाल में उपचार हेतु भर्ती करवाया है।

ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री ने दिए दिल्ली मार्ग पर बसों की उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश