organic ad

दुखद खबर: दर्दनाक सड़क हादसे में पीएमो में तैनात IAS मंगेश घिल्डियाल के रेंजर भाई समेत चार की मौत,5 वनकर्मी घायल: देखें पूरी खबर

ऋषिकेश। चीला बैराज मार्ग पर सोमवार शाम हुए भीषण हादसे में दो वन रेंजरों समेत चार की मौत हो गई, जबकि नहर में गिरी एक अधिकारी लापता हैं। पांच वन कर्मियों को गंभीरावस्था में एम्स में भर्ती कराया गया है। मृतक वनाधिकारियों में एक पीएमओ में तैनात आईएएस मंगेश घिल्डियाल के भाई बताए गए हैं।

electronics

प्राप्त जानकारी के अनुसार, वन विभाग में तैनात अधिकारी व कर्मचारी नई इलेक्ट्रिक गाड़ी के ट्रायल के लिए निकले थे। बताया जा रहा कि चीला-ऋषिकेश बैराज मार्ग पर नहर के किनारे अचानक गाड़ी का टायर फट गया। इससे अनियंत्रित हुई गाड़ी पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में दो रेंजरों की मौके पर ही मौत हो गई। दो अन्य वनकर्मियों की भी मौत हो गई, जिनकी शिनाख्त की जा रही है। मृत वन रेंज अधिकारियों की पहचान शैलेश घिल्डियाल व प्रमोद ध्यानी के रूप में हुई है। मृत वन रेंजर शैलेश घिल्डियाल, प्रधानमंत्री कार्यालय में तैनात आईएएस मंगेश घिल्डियाल के भाई बताए गए हैं। एक अन्य वन अधिकारी आलोकी छिटक कर चीला नहर में जा गिरीं, जिनकी तलाश की जा रही है। एम्स से मिली जानकारी के अनुसार, वहां चार लोग ब्रॉड डेड लाए गए हैं। इसके अतिरिक्त पांच घायल वनकर्मियों का एम्स के ट्रॉमा सेंटर में उपचार किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:  देहरादून:टिकट के लिए इतनी हद पार कर गए कई भाजपाई, भाजपा महानगर कार्यालय में कल हो गई हाथापाई