organic ad

दुखद खबर:दिल का दौरा पड़ने से डॉ. आरपी काला का निधन, चित्र जनप्रतिनिधियों ने जताया दुख




ऋषिकेश। करीब 40 साल से रोगियों की सेवा करने वाले डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद (70) का निधन हो गया। विगत दिन उनको दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हुआ। 80 के दशक की शुरुआत में डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद काला ने श्यामपुर बाइपास चौक क्लीनिक खोली थी। वह मूलरूप से रुद्रप्रयाग जिले के जखोली ब्लॉक के मयाली गांव के थे। श्यामपुर के आसपास के लोग उनके पास ही इलाज कराने आते थे। कई गरीबों और असमर्थ लोगों का इलाज वह मुफ्त करते थे। उनके निधन से श्यामपुर क्षेत्र में लोगों को अपूरणीय क्षति हुई है। उनके बड़े पुत्र शहर के नामी अस्पताल में फिजिशियन हैं। जबकि दूसरा पुत्र दवा आपूर्ति का कारोबार करते हैं। आपको बता दें उनके छोटे भाई डॉक्टर गोपालदत्त काला भी मयाली में अपना क्लिनिक चलाते हैं और समाज सेवा में अपनी भागीदारी निभाते हैं, डॉक्टर काला के निधन पर रुद्रप्रयाग के विधायक भरत सिंह चौधरी जिला पंचायत अध्यक्ष अमर देईशाह भाजपा के जिला अध्यक्ष महावीर सिंह पंवार जखोली प्रमुख प्रदीप थपलियाल पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री लक्ष्मी राणा, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख अर्जुन सिंह गहरवार राईका नागेंद्र इंटर कॉलेज बजीरा की प्रधानाध्यापक शिव सिंह रावतभाजपा नेता भगत राम कोठारी, विनोद जुगलान सहित सहित श्यामपुर के कई लोगों ने शोक जताया है

electronics
ये भी पढ़ें:  बिना बारिश का भंयकर भूस्खलन का वीडियो उत्तराखंड से आया सामने: देखें वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *