organic ad

दुखद खबर:तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप से पौड़ी जिले को भी मिले गहरे जख्म, एक युवक का मलबे में दबा शव हुआ बरामद, जानें पूरी खबर

कुलदीप सिंह बिष्ट, पौड़ी

electronics

Big breaking:गांधी पार्क में पथराव के मामले में 13 में से 6 की जमानत मंजूर इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें👈👈👈👈

तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप में उत्तराखंड के लिए बुरी खबर है। भूकंप से बाद से लापता पौड़ी निवासी युवक का आज शव बरामद कर लिया गया है। 35 वर्षीय भारतीय (Indian) का पासपोर्ट और सामान शुक्रवार 10 फरवरी को एक होटल के मलबे से बरामद हुआ था। अब उसकी मौत की खबर सामने आई है। माल्टा के एक होटल के मलबे से उनका शव बरामद किया गया है। शख्स की पहचान विजय कुमार के तौर पर हुई है।

Big breaking:हरक का वार क्रुरुता पर उतरी धामी सरकार पूछता उत्तराखण्ड क्या अपना हक ना मांगे बेरोजगार?: देखें वीडियो इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें👈👈👈👈

तुर्की और सीरिया में बीते दिनों आए भूकंप ने कई इलाकों में तबाही मचा दी है। अभी भी तुर्की के कई इलाके ऐसे हैं जहां राहत और बचाव कार्य जारी है। तुर्की के मलत्या में चल रहे ऐसे ही एक राहत कार्य के दौरान भारतीय मूल के युवक का शव मलबे से मिला है। तुर्की में भारतीय दूतावास फिलहाल शव को भारत लाने के लेकर तैयारियां कर रहा है। तुर्की और सीरीया में भूकंप की वजह से अभी तक 25000 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर आ रही है। तुर्की और सीरिया में अभी भी कई इलाके ऐसे हैं जहां राहत और बचाव का कार्य जारी है।


Twitter पर शनिवार दोपहर बाद से लगातार Trending में रहा #YouthWithDhami इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


अंकारा में भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया कि छह फरवरी के भूकंप के बाद से तुर्की में लापता एक भारतीय नागरिक विजय कुमार के नश्वर अवशेष मिले हैं और माल्टा के एक होटल के मलबे के बीच उनकी पहचान की गई है। तुर्की में भारतीय दूतावास ने जानकारी देते हुए बताया कि विजय कुमार बिजनेस ट्रिप पर थे। इसी दौरान 6 फरवरी को आए भूकंप में उनकी मौत हो गई।

Big breaking:तेज रफ्तार स्कार्पियो ने बारात में नाच रहे लोगों को मारी टक्कर एक की मौत 31 घायल मामला कैमरे में कैद:देखें वीडियो इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें👈👈👈👈

दरअसल, देहरादून में रहने वाले 36 वर्षीय प्लांट इंजीनियर विजय कुमार लापता हो गए हैं। वे तुर्की के अनातोलिया क्षेत्र में गैस प्लांट के निर्माण और उसे शुरू कराने की योजना पर काम करा रहे थे। भूकंप के बाद से परिजनों का उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा था। विजय कुमार देहरादून के बालावाला इलाके में रहते हैं। वे बेंगलुरु के ऑक्सीप्लांट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में प्लांट इंजीनियर के रूप में काम कर रहे थे। कुल्कु गज नामक एक कंपनी के लिए वे एसिटिलीन गैस प्लांट के निर्माण और चालू करने के लिए तुर्की गए थे

ये भी पढ़ें:  उत्तराखंड से बड़ी खबर निकाय चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान

सुशासन के साथ युवाओं के स्वर्णिम भविष्य के लिए कृतसंकल्पित धामी सरकार इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें👈👈👈

वह तुर्की में औद्योगिक गैस आपूर्ति कंपनी के लिए काम करा रहे थे। इसी दौरान आए भीषण भूकंप में उनके लापता होने की सूचना आई है। सूचना के बाद से ही देहरादून में परिवार के लोग चिंतित और परेशान थे। विजय के भाई अरुण कुमार ने कहा था कि मेरा भाई सोमवार से लापता है। मैं भारतीय दूतावास के अधिकारियों के संपर्क में हूं। अरुण ने कहा था कि मेरा भाई 23 जनवरी को कंपनी के दौरे पर तुर्की गया था। मैंने उससे आखिरी बार 5 फरवरी (रविवार) सुबह बात की थी।

ये भी पढ़ें:  श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के कैंसर जागरूकता शिविर का हरिद्वारवासियों ने उठाया लाभ

राज्य आंदोलनकारियों की बरसों की मुराद होगी पूरी, मिलेगा 10 फीसदी आरक्षण, अध्यादेश लाएगी धामी सरकार इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें👈👈👈👈

विजय कुमार मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल जिले की लैंसडाउन तहसील के ढकसुना गांव का रहने वाला है। विजय बेंगलुरु में कार्यरत था। वहीं, उसकी पत्नी और छह साल का बेटा देहरादून के बालावाला इलाके में किराए के मकान में रह रहा था। परिवार उसके कुशल इस हादसे निकलने की प्रार्थना कर रहा था। इस बीच आज दुखद भरी खबर आई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *