दुखद खबर:खेत में काम कर रहे युवक पर भालू ने किया हमला,युवक ने अस्पताल में तोड़ा दम

उत्तरकाशी के मोरी ब्लाक के ओसला गांव में खेत में काम कर रहे युवक पर भालू ने हमला कर दिया। गंभीर हालत में युवक को देहरादून के निजी अस्पताल लाया गया जहां शनिवार रात उसने दम तोड़ दिया।

electronics

बता दें कि खेतों में काम कर रहे osla गांव के 34 वर्षीय अनुराग पर भालू ने हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया था। परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से घायल युवक को डंडी कंडी के सहारे चार किमी दूर ढाडमीर तक पहुंचाया। वहां से निजी वाहन से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद निजी अस्पताल देहरादून रेफर किया गया। लेकिन उपचार के दौरान शनिवार रात उसकी मौत हो गई।

मोरी थानाध्यक्ष रणवीर सिंह चौहान ने मुताबिक घटना शनिवार दोपहर एक बजे के आसपास की है। ग्रामीणों की मानें तो सड़क खराब होने से अनुराग को अस्पताल पहुंचाने में देरी हुई। और अगर मोरी में ही उचित इलाज मिल जाता तो अनुराग की जान बच सकती थी।

ये भी पढ़ें:  एसजीआरआरयू में किया गया मातृशक्ति की मेहनत संघर्ष और समर्पण को प्रणाम