सांस थमने से पहले 3 लोगों को जीवन दे गया सचिन

सांस थमने से पहले 3 लोगों को जीवन दे गया सचिन
– आंखें भी की दान, 2 अन्य लोग भी देख सकेंगे दुनिया
– एम्स ऋषिकेश में पहली बार हुई केडवरिक ऑर्गन डोनेशन प्रक्रिया

electronics

25 वर्षीय सचिन के कोमा में जाने के बाद जब वापस आने की उम्मीद नहीं बची तो एम्स ऋषिकेश के डाॅक्टरों ने उसके परिजनों से अंगदान की अपील की। परिवार वाले राजी हुए और ब्रेन डेड इस युवक के अंगदान का फैसला लिया गया। प्रक्रिया के बाद सचिन के अंगदान से न केवल 3 लोगों की जिंदगी वापस लौटी है अपितु दृष्टि खो चुके 2 अन्य लोग भी अब सचिन द्वारा किए गए नेत्रदान से जीवन का उजियारा देख सकेंगे। नवीनतम मेडिकल तकनीकों के आधार पर नित नए अध्याय लिख रहे एम्स ऋषिकेश में ‘केडवरिक ऑर्गन डोनेशन‘ की यह सम्पूर्ण प्रक्रिया पहली बार हुई है जो पूर्ण तौर से सफल रही। उत्तराखंड में इस प्रकार का यह पहला मामला है।

 

महेन्द्रगढ़ (हरियाणा) के रहने वाले सचिन को 23 जुलाई को रूड़की मे हुई सड़क दुर्घटना के बाद गंभीर हालत में एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक प्रो. संजीव कुमार मित्तल ने बताया कि सचिन के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उन्हें ट्राॅमा सेन्टर के न्यूरो सर्जरी आईसीयू में रखा गया लेकिन कोमा में चले जाने के कारण इलाज कर रहे विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमेटी द्वारा उन्हें 30 जुलाई को ब्रेन डेड घोषित कर दिया।
संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह के सुपरविजन में चिकित्सकों की एक टीम ने तत्काल प्रभाव से सचिन के परिवार वालों से संपर्क किया और उन्हें अंगदान के प्रति प्रेरित किया।
चिकित्सा अधीक्षक प्रो. मित्तल ने बताया कि ब्रेन डेड युवक के अंगदान का यह फैसला कई लोगों का जीवन लौटाने के काम आया। डॉक्टर्स के मुताबिक सचिन के अंगदान से दो अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती 3 लोगों को नया जीवन मिला है। इनमें पीजीआई चण्डीगढ़ में भर्ती 1 व्यक्ति को किडनी और पेन्क्रियाज तथा दिल्ली स्थिति इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एण्ड बिलरी साईंसेज (आई.एल.बी.एस.) में भर्ती 2 अलग-अलग व्यक्तियों को किडनी और लिवर प्रत्यारोपित किए गए हैं।

 

ये भी पढ़ें:  स्वास्थ्य विभाग में गैरहाजिर चल रहे 158 चिकित्सक बर्खास्त

 

प्रो. मित्तल ने बताया कि विभिन्न अंगों को निर्धारित समय के भीतर चण्डीगढ़ और दिल्ली के अस्पतालों तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन के सहयोग से एम्स ऋषिकेश से देहरादून एयरपोर्ट तक ग्रीन काॅरिडोर बनाया गया था। उन्होंने बताया कि सचिन द्वारा नेत्रदान भी किया गया है। निकाली गयी दोनों काॅर्निया को आई बैंक में सुरक्षित रखवाया गया है जिन्हें, शीघ्र ही जरूरतमंद की आंखों में प्रत्यारोपित कर दिया जाएगा। अंगदान हेतु उन्होंने सचिन के परिजनों का भी धन्यवाद किया और बताया कि किस प्रकार वह मृत्यु के बाद भी कई लोगों को जीवनदान दे गया है। बृहस्पतिवार को अपराह्न में अस्पताल प्रशासन द्वारा सम्मान के साथ सचिन की देह एम्स ऋषिकेश से हरियाणा के लिए भिजवाई गई।

ये भी पढ़ें:  देखें वीडियो:उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा गहरी खाई में गिरी रोडवेज की बस 20, से 30लोग थे सवार

 

इन डाॅक्टरों की रही विशेष भूमिका-

ऋषिकेश। इस प्रक्रिया में न्यूरो सर्जन डाॅ. रजनीश अरोड़ा के अलावा डाॅ. संजय अग्रवाल, डाॅ. रोहित गुप्ता, डाॅ. अंकुर मित्तल, डाॅ. शेरोन कण्डारी और डाॅ. निर्झर राकेश, डॉ. कर्मवीर और कॉर्डिनेटर देशराज सोलंकी सहित ट्रांसप्लांट डिवीजन के अन्य विशेषज्ञ चिकित्सक शामिल थे। इनके अलावा अस्पताल प्रशासन के तीनों उप चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. भारत भूषण, डीएमएस डाॅ. नरेन्द्र कुमार और डीएमएस डाॅ. यतिन तलवार आदि ने राष्ट्रीय अंग एवं ऊतक प्रत्यारोपण संगठन ( नोटो ), जिला प्रशासन और चण्डीगढ़ तथा दिल्ली के संबन्धित अस्पतालों सहित विभिन्न विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर पूरी प्रक्रिया में विशेष भूमिका निभाई।

बाॅक्स-
कांवड़ लेकर आया था सचिन, फरिश्ता बनकर आई फैमिली
ऋषिकेश। श्रावण मास में शिवालय में जल चढ़ाने की महत्ता के चलते सचिन हरियाणा से कांवड़ लेकर जल भरने हरिद्वार के लिए निकला था। इस दौरान 23 जुलाई को रूड़की में वह सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। उसके पिता की टायर पंचर की दुकान है। परिवार में पिता के अलावा उनकी पत्नी, 2 बच्चे और एक छोटा भाई है। वह अपने पिता के साथ दुकान में हाथ बंटाया करते थे। एम्स के डाॅक्टरों ने जब परिवार वालों से अंगदान कराने हेतु अपील की तो सचिन के परिवार वाले उन लोगों के लिए फरिश्ते की भूमिका निभायी जिन्हें सचिन के विभिन्न अंग प्रत्यारोपित किए गए।

ये भी पढ़ें:  Big breaking: सीएम धामी से पूर्व सीएम हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र रावत ने की मुलाकात, सीएम ने त्रिवेंद्र सिंह रावत की इस पहल की जमकर की तारीफ

‘‘ एम्स ऋषिकेश ने बृहस्पतिवार को अत्याधुनिक मेडिकल तकनीक के क्षेत्र में न केवल मील का पत्थर हासिल किया है, अपितु जरूरतमंद लोगों का जीवन बचाने हेतु प्रशासन के सहयोग से मानव सेवा की उल्लेखनीय क्षमता पुष्टि भी की है। एम्स ऋषिकेश में केडवरिक ऑर्गन डोनेशन का यह पहला मामला है। सचिन ने कई लोगों को जीवन दान दिया है। इस मामले में एम्स उन्हें एक मूक नायक के रूप में हमेशा याद रखेगा। यह कार्य बेहद जटिल था लेकिन एम्स के डाॅक्टरों ने यह कार्य सफल कर दिखाया। टीम में शामिल सभी डाॅक्टरों का कार्य सराहनीय है। ‘‘
—– प्रो. मीनू सिंह, कार्यकारी निदेशक, एम्स ऋषिकेश।