उत्तराखंड के कुछ क्षेत्र में इन दिनों सोशल मीडिया पर बच्चा चोर गिरोह के सदस्यों के सक्रिय होने की खबर तेजी से फैल रही है। जिससे परिजन दहशत में हैं और अपने नौनिहालों की सुरक्षा को लेकर काफी सतर्कता बरत रहे हैं।
लोगों के जहन में बच्चा चोर गिरोह का डर इस कदर बस गया है कि संदिग्धों को पकड़ कर उनकी धुनाई करने से भी गुरेज नहीं कर रहे। रुड़की के भगवानपुर और दिनेशपुर से ऐसे ही मामले सामने आए जहां लोगों ने संदिग्धों को पकड़कर उनकी पिटाई की फिर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिसिया तहकिकात में पता चला कि पकड़े के संदिग्ध मानसिक रूप से विक्षिप्त हैं। वहीं ऐसी घटनाएं सामने आने के बाद पुलिस बार-बार लोगों से अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील कर रही है।
उधर, हरिद्वार के नारसन में बच्चा चोरी गिरोह के संबंध में नारसन के उप खंड शिक्षाधिकारी के हस्ताक्षर वाला पत्र वायरल हो रहा। मामला की गंभीरता को देखते हुए हो गया है कि पुलिस कप्तान योगेंद्र सिंह रावत को इसका संज्ञान लेना पड़ा। कप्तान योगेंद्र सिंह रावत ने बच्चा चोर गिरोह की खबरों को सिरे से खारिज करते हुए भ्रामक सामग्री के सोशल मीडिया पर वायरल करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही के आदेश दिए हैं। और लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। इसके लिए उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया है।