organic ad

22 नंबर से शुरू होगा पांच दिवसीय औद्योगिक और पर्यटन विकास मेला – मेले में दिखेंगे संस्कृति के कई रंग

रामरतन सिह पंवार/जखोली

electronics

जखोली-पंडित दीनदयाल उपाध्याय पूरस्कार से सम्मानित विकासखंड जखोली मे पाॅच दिवसीय कृषि औद्योगिक एवं पर्यटन विकास मेले का शुभारंभ होने जा रहा है।यह मेला 22 नवम्बर से और 26 नवंबर तक चलेगा। आपको बता दे कि हर ‌बर्ष जखोली मुख्यालय पर कृषि औद्योगिक एवं पर्यटन विकास मेले का आयोजन किया जाता है
सनद रहे कि कोरोना महामारी के चलते दो बर्ष तक मेला ‌नही हो पाया था, लेकिन इस बर्ष इस किसान मेले को लेकर लोगो मे काफी उत्साह देखने का मिल रहा। वहीं जखोली के ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने बताया कि मेले को रुप देने के लिए जखोली क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधि जी जान से लगे हुए है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के प्रथम दिवस मुख्य अतिथि के रुप मेें नेता प्रतिपक्ष प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह विधिवत रूप ‌से मेले का उद्घाटन करेंगे,तथा अध्यक्षता कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष ईश्वरी सिह बिष्ट करेंगे। मेले की शूरुआती प्रथम दिवस के सांस्कृतिक कार्यक्रम मे सुप्रसिद्ध कलाकार प्रियंका मेहर, बलदेव राणा, एवं महिला मंगल दलो द्वारा ‌सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जाएगी।
साथ ही उत्तराखंड के गांधी स्वर्गीय इन्द्रमणी बड़ोनी एवं बीर शिरोमणि माधो सिंह भंडारी की मूर्ति का अनावरण किया जायेगा ।
दूसरे दिवस यानी 23 नवंबर को मेले मुख्य अतिथि के रुप मे शिरकत कर मेले का उद्घाटन करेंगे तथा अध्यक्षता प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह भंडारी करेंगे व विशिष्ट अतिथि के रूप मे जेष्ठ प्रमुख नागेन्द्र पवांर उपस्थित रहेंगे।
मुख्य आकर्षण हेमा क्लासी, विजय पंत,बिक्रम कप्रवान,व अजय नौटियाल द्वारा लोक गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी।
तीसरे दिवस पर मेले की मुख्य अतिथि रूद्रप्रयाग की नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती गीता झिकंवाण द्वारा कृषि औद्योगिक एवं पर्यटन विकास मेले का उद्घाटन करेंगी तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता कपिल राणा ब्लाक अध्यक्ष प्रधान संगठन जखोली करेंगे व छात्र छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुती व रमेश उनियाल, सौरभ मैठाणी,सोनम नेगी द्वारा लोक गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी
मेले मे चौथे दिवस के मुख्य अतिथि के रूप मे कार्यक्रम के उद्घाटन के रूप में अगस्त्यमुनि की ब्लाक प्रमुख श्रीमती विजया रावत उपस्थित रहेंगी व अध्यक्षता विकासखंड उखीमठ की प्रमुख श्रीमती श्वेता पाण्डेय करेंगी।
बिशिष्ट-अतिथि ज़िला पंचायत सदस्य भारत भूषण भट्ट, नरेन्द्र बिष्ट, कुलदीप कंडारी, श्रीमती ज्योति देबी,मंजू देबी, श्रीमती रेखा बुटोला, चौहान, कुसुम देवी एवं समस्त जिला पंचायत सदस्य उपस्थित रहेंगे।
मुख्य आकर्षण नरेन्द्र सिह नेगी, गणेश कुकसाल,ग्रीस सुन्दरियाल, वीना बैंजवाल, धर्मेंद्र
नेगी ,वीणा राम कंसवाल*,व अनिल नेगी द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा।
पाॅचवे दिवस कार्यक्रम के अवसर पर मेले के सम्मापन पर मुख्य अतिथि के रुप मे प्रदेश के मुख्यमंत्री
पुष्कर सिह धामी शिरकत करेंगे और कार्यक्रम की अध्यक्षता रूद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी करेंगे,तथा अति विशिष्ट अतिथि के रुप मे ज़िला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह मौजूद रहेंगी ,और बिशिष्ट अतिथि के तौर पर दिनेश उनियाल, जिलाध्यक्ष भाजपा रुद्रप्रयाग, सुमंत तिवाड़ी जिला पंचायत उपाध्यक्ष रूद्रप्रयाग, भूपेंद्र भंडारी
सदस्य क्षेत्र पंचायत ललूड़ी, श्रीमती लखपति देबी प्रधान जखोली, सहित मेला *अध्यक्ष, प्रदीप थपलियाल* ब्लाक प्रमुख जखोली,मेला सचिव रोशनी लाल ख वि अ जखोली मेलाधिकारी परमानन्द राम उपजिलाधिकारी जखोली,मेला उपसंरक्षक नरेश कुमार वंसल मुख्य विकास अधिकारी रुद्रप्रयाग,व मेला संरक्षक मनुज गोयल जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग मौजूद रहेंगे,

ये भी पढ़ें:  पीआरएसआई देहरादून ने छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का किया सम्मान*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *