जखोली भानु भट्ट की रिपोर्ट


अगस्तमुनी-बड़ेध गुप्तकाशी जखोली मोटर मार्ग पर हुई मैक्स दुर्घटना ग्रस्त बताया जा रहा है कि कल रात करीब 11 बजे जब सुंदर सिंह पुत्र गेना सिंह ग्राम पड़ियो त0 बसुकेदार रुद्रप्रयाग बड़ेथ से गुप्काशी की तरफ जा रहा तो 2 किलोमीटर चलने के बाद अचानक गाड़ी न0 U K0742 35 अनियंत्रित होकर करीब 200 मि0 दूर मुख्य सड़क से जा गिरी जिसमे वाहन चालक की मौके पर मोत हो गई बताया जा रहा है कि वाहन में कोई और मौजूद नही था कारणों का भी सही पता नही चल पा रहा है वही पता चला है कि जब सुबह लोग उठे तो तब दुर्घटना का पता चल पाया जिसकी सूचना पुलिस थाना गुप्तकाशी और तहसीलदार बसुकेदार को दी गई ,जिनके द्वारा मोकेपर पहुचने के उपरांत व ग्रामीणों के सहयोग से लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिए स्वस्थ केंद्र रुद्रप्रयाग भेजा जा चुका है,
