रामरतन सिंह पंवार/जखोली
रूद्रप्रयाग मे काग्रेंस पार्टी के नेताओं की बैठक हुई संपन्न
पूर्व कैबिनेट मंत्री मातबर सिह कंडारी को उतार सकते है तीसरे मोर्चे के रुप मे चुनाव मैदान मे
फैसले को लेकर सभी कार्यकर्ताओं ने कसी कमर।
उतराखंड मे टिकट बँटवारे को लेकर पार्टियों मे हमेशा ही बगावत के स्वर उबर कर सामने आये है लेकिन जनपद रूद्रप्रयाग मे काग्रेंस ने अपने उम्मीदवार को
टिकट देकर पार्टी के ही वरिष्ठ नेता टिकट वितरण से काफी आहत है।आपको बता दे को पार्टी के बरिष्ठ कार्यकर्ता जो कि 2022 के बिधान सभा मे टिकट के प्रबल दावेदारों मे से एक थे जिसमे काग्रेंस के मातबर सिह कंडारी, सुश्री लक्ष्मी राणा, ठाकुर गजेंद्र सिह पवांर, नरेन्द्र सिह बिष्ट, रघुवीर सिह राणा, बिरेन्द्र सिह बुटोला सहित आठ लोगो ने विधानसभा मे चुनाव लड़ने की अपनी दावेदारी पार्टी हाईकमान के सामने पेश की थी।आपको जानकारी के लिए बता दे कि काग्रेंस के इन बरिष्ठ नेताओं ने 24 जनवरी को एक पत्रकार वार्ता बुला कर बात करते हुए कहा कि काग्रेंस पार्टी के बरिष्ठ नेता गजेन्द्र पवांर ने 2002 मे चुनाव लड़ा 2007 मे बिरेन्द्र बुटोला तथा 2017 के विधानसभा चुनाव मे सुश्री लक्ष्मी राणा ने काग्रेंस प्रत्याशी के रूप मे चुनाव लड़ा था।इन लोगो का कहना हो कि पार्टी हाईकमान ने गलत फैसला लेकर 2017 मे चुनाव लड़ रही लक्ष्मी राणा के खिलाफ बगावत कर प्रदीप थपलियाल ने निर्दलीय चुनाव लड़ा जिस कारण से पार्टी को हार का मुँह देखना पड़ा ।और आज पार्टी ने फिर से पार्टी की छवि को धुमिल करने वाले व्यक्ति को टिकट देकर पार्टी के कार्यकर्ताओं के मनोबल को तोड़ने का काम किया है।वही पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष राणा ने बताया कि अगर कोई और प्रत्याशी को पार्टी को टिकट देती तो हम बिरोध या बगावत नही करते लेकिन मेरे खिलाफ बगावत करने वाले प्रत्याशी के साथ भी ऐसा ही रवैया अपनाया जायेगा।
प्रेस वार्ता के दौरान इन्होने हरीश रावत पर भी तंज कसते हुए कहा कि जब हरीश रावत को अध्यक्ष बनाया गया था तब से ही पार्टी मे
बगावत की परिपाटी बनी।और इसी परिपाटी के चलते वे दो बार बिधानसभा चुनाव भी हारे।वही
संयुक्त मोर्चे ने कहा कि अगर हाईकमान अभी भी टिकट वापस नही लेती है और अन्य दूसरे उम्मीदवार को टिकट नही देती तो
तब तक हम चुप नही बैठेंगे उन्होंने पार्टी के बरिष्ठ नेता मातवर सिह कंडारी को तीसरे मोर्चे से समस्त कार्यकर्ताओं से मिलकर चुनाव मैदान मे उतारने की भी बात कही।इस मौके पर
पूर्व केबिनेट मंत्री मातवर सिह कंडारी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी राणा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य बिरेन्द्र बुटोला,ठाकुर गजेन्द्र सिंह पवांर, अंकुर रौथाण,जिलापंचायत सदस्य नरेन्द्र सिह बिष्ट, रघुवीर सिह राणा ,पूर्व जेष्ठ प्रमुख चैन सिंह पवांर, काग्रेंस के पूर्व जिलाध्यक्ष जसपाल लाल पूर्व प्रमुख रणबीर गुसांई सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।