organic ad

काम का इनाम:डॉ.बर्त्वाल को संस्कृत विवि परिसर के पीआरओ का भी दायित्व

दीपक कैन्तुरा,रैबार पहाड़ का

electronics

देवप्रयाग। केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर में हिंदी के सहायक आचार्य डॉ. वीरेंद्र सिंह बर्त्वाल को जनसंपर्क अधिकारी की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। परिसर प्रशासन ने डॉ.बर्त्वाल के मीडिया में कार्य करने के दीर्घकालिक अनुभव और कार्यकुशलता को देखते हुए यह दायित्व दिया है।
2016 में स्थापित इस परिसर में डॉ.वीरेंद्रसिंह बर्त्वाल आरंभिक दौर से ही हिंदी के असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। इससे पहले वे हिंदुस्तान,अमर उजाला,दैनिक भास्कर,दैनिक जागरण और राजसत्ता एक्सप्रेस जैसे समाचार पत्रों में विभिन्न पदों पर लगभग दो दशक तक सेवाएं दे चुके हैं। हिंदी,गढ़वाली पर उनकी लगभग दस पुस्तकें और 45 शोधपत्र प्रकाशित हैं। उत्कृष्ट लेखन के लिए उन्हें उफतारा और यूथ आईकॉन पुरस्कार मिल चुका है। परिसर में वे आरंभिक दौर से ही मीडिया का काम देख रहे हैं।
हाल ही में नवनियुक्त निदेशक प्रो. पीवीबी सुब्रह्मण्यम ने डॉ. बर्त्वाल को यह जिम्मेदारी दी और कहा कि डॉ. बर्त्वाल के मीडिया अनुभव, योग्यता और क्षमताओं को देखते हुए उन्हें जनसंपर्क अधिकारी का यह अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है। उन्होंने बताया कि देवप्रयाग जैसे स्थान पर केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के इस परिसर का बहुत बड़ा महत्व है। इसके प्रचार-प्रसार की बहुत आवश्यकता है, ताकि उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों,विशेषतः सुदूरवर्ती क्षेत्रों के विद्यार्थी यहां आकर शिक्षार्थी के रूप में इसका लाभ ले सकें।

ये भी पढ़ें:  समाज में बदलाव के लिए गंगधारा की तरह विचारों की अविरलता भी आवश्यक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *